Home » दिल्ली » आप ने त्रिनगर सीट से पूर्व मंत्री तोमर का टिकट काट पत्नी को बनाया उम्मीदवार

आप ने त्रिनगर सीट से पूर्व मंत्री तोमर का टिकट काट पत्नी को बनाया उम्मीदवार

👤 mukesh | Updated on:21 Jan 2020 12:10 PM GMT

आप ने त्रिनगर सीट से पूर्व मंत्री तोमर का टिकट काट पत्नी को बनाया उम्मीदवार

Share Post

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की छवि को लेकर कोई विवाद नहीं झेलना चाहती। शायद इसी कारण आप ने त्रिनगर सीट से घोषित उम्मीदवार पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर का टिकट काटकर उनकी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है। तोमर की पत्नी प्रीति तोमर ने सोमवार को ही अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।

दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी आप ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 14 जनवरी को की थी। त्रिनगर सीट से केजरीवाल सरकार के पूर्व कानून मंत्री तोमर को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन तोमर के नाम की घोषणा के बाद से ही फर्जी डिग्री मामले को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा आक्रामक हो गयी थी। इसको लेकर सोमवार को केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा से मिलकर तोमर का नामांकन रद्द करने की मांग की थी। इसी बीच आप ने त्रिनगर सीट से घोषित अपने उम्मीदवार तोमर की जगह उनकी पत्नी का नामांकन दाखिल करा दिया। आप के इस राजनीतिक पैंतरे से यह माना जा रहा है कि पार्टी ने भाजपा के दबाव में आकर अपना उम्मीदवार बदला है।

पूर्व मंत्री तोमर ने कहा, ''मैंने पार्टी से कहा कि मेरी पत्नी चुनाव लड़ेगी और पार्टी इस पर राजी हो गई।''

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल की सरकार में कानून मंत्री बनाया गया था, लेकिन जुलाई में पुलिस ने एलएलबी की फर्जी डिग्री मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इस कारण उनको मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हाईकोर्ट ने तोमर को अपनी शिक्षा के संदर्भ में झूठी जानकारी देने का दोषी माना था। भाजपा नेताओं का कहना था कि इसके बावजूद आम आदमी पार्टी ने तोमर को अपना उम्मीदवार घोषित किया। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top