Home » दिल्ली » धर्म और जाति पर नहीं, काम पर वोट देंगे दिल्ली वाले : केजरीवाल

धर्म और जाति पर नहीं, काम पर वोट देंगे दिल्ली वाले : केजरीवाल

👤 mukesh | Updated on:26 Jan 2020 6:11 AM GMT

धर्म और जाति पर नहीं, काम पर वोट देंगे दिल्ली वाले : केजरीवाल

Share Post

दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ग्रेटर कैलाश में शनिवार शाम विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि पांच साल पहले आप लोगों ने राजनीति बदली थी। एक ईमानदार सरकार बनाई थी। हमने बड़ी मेहनत करके बिजली, स्वास्थ्य, सीसीटीवी कैमरे, पानी समेत तमाम काम किए हैं। इस बार धर्म और जाति के नाम पर किसी और को वोट देकर सब बर्बाद मत करना। आपके पास फिर एक मौका है अच्छी-सच्ची और विकास का कार्य करने वाली सरकार चुनने का।

केजरीवाल ने कहा कि आपके परिवार का बड़ा बेटा होने की सभी जिम्मेदारियों को निभाने की मैंने कोशिश की है। पिछले पांच साल में दिल्ली में 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है। पूरी दुनिया में कहीं पर भी ऐसा नहीं हो रहा है। स्कूल ठीक हो गए हैं। प्राइवेट स्कूलों की फीस भी नहीं बढ़ी है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर काम हुआ है। अस्पताल भी ठीक किए गए हैं। दिल्ली के लोगों ने मिलकर डेंगू को खत्म किया है। बीते पांच साल में हमने खूब काम किया है, अब अगले पांच साल दिल्ली को अगले स्तर पर ले जाना है, जिसके लिए मुझे आपके साथ की जरूरत है।

केजरीवाल ने अगले 5 साल के लिए दी 10 गारंटी

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगले पांच साल में हम क्या करेंगे इसके लिए मेरी 10 गारंटी है लेकिन मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। 24 घंटे बिजली अगले पांच साल तक आएगी। जब तक केजरीवाल है तब तक 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। हमसे पहले टैंकरों से लोगों को पानी मिलता था लेकिन अब दिल्ली में 97 फीसदी घरों में पाइप लाइन बिछा दी गई है। अगले एक-दो साल में शत-प्रतिशत घरों में टोंटी की व्यवस्था होगी। आज की तरह अगले पांच साल भी 20 हजार लीटर मुफ्त पानी मिलता रहेगा। यमुना बहुत गंदी हो गई है, इसमें चार बड़े नाले गिरते हैं। इन नालों की सफाई का हमने प्लान तैयार कर लिया है। मुझे उम्मीद है कि गंगा जी की तरह ही यमुना में भी पांच साल के अंदर आप सभी को डुबकी लगवा दूंगा। अगले पांच साल में हमें दिल्ली में ट्रांसपोर्ट ठीक करना है। दिल्ली में कुल 11 हजार नई बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी। 500 मीटर लंबी मेट्रो की लाइन बनाएंगे। एक ऐप देंगे, जिससे लोगों को पता चलेगा कि बस कहां पर और उनके स्टाॅप पर कब पहुंचेगी। हम लग्जरी बसें भी ला रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे। जिसका सीधा असर प्रदूषण कम करने की दिशा में दिखेगा।

केजरीवाल ने कहा कि इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे 96 प्रतिशत आए हैं और प्राइवेट स्कूलों के 93 प्रतिशत आए हैं। भारत के इतिहास में पहली बार है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे अच्छे आए हैं। आप उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में देखें वहां परिणामों की प्रतिशतता 42, 45, 46 तक ही हैं। दिल्ली के बेहतर परिणाम हमारे बच्चों की लगन, शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह ने हमारी शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिंह खड़े किए थे। वो बोले कि दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था खराब है। स्कूल खराब है। मुझे गाली दे लो, आप आम आदमी पार्टी का मनोबल तो न तोड़ों। बच्चों ने बड़ी मेहनत की है। उनके पैरेंट और शिक्षकों ने बड़ी मेहनत की है। उनकी हिम्मत न तोड़ो, उनका मजाक न उड़ाओ। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top