Home » दिल्ली » प्रधानमंत्री ने पहली बार कानपुर में 22 किमी का सड़क मार्ग से किया सफर

प्रधानमंत्री ने पहली बार कानपुर में 22 किमी का सड़क मार्ग से किया सफर

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Dec 2021 9:17 AM GMT

प्रधानमंत्री ने पहली बार कानपुर में 22 किमी का सड़क मार्ग से किया सफर

Share Post

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे और उनका पहला कार्यक्रम आईआईटी में था। लेकिन ऐन वक्त पर मौसम खराब हो गया जिसके चलते प्रधानमंत्री को सड़क मार्ग से आईआईटी तक 22 किमी का सफर करना पड़ा। सड़क मार्ग से उनकी इतनी लंबी यात्रा कानपुर में पहली बार हुई है। हालांकि आसमान से झर रही फुहारों को भाजपा नेता शुभ मान रहे है और कहा जा रहा है कि इन्द्र देवता खुश हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को कानपुर पहुंचे उनका विमान चकेरी एयरपोर्ट पर उतरा। वहां से उन्हे हेलीकॉप्टर के जरिये पहले कार्यक्रम आईआईटी के दीक्षांत समारोह में जाना था। लेकिन अचानक मौसम की खराबी आ गई और आसमान में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने लगी। इस पर हेलीकॉप्टर से उनका आईआईटी पहुंचना असंभव हो गया। ऐसे में फौरन आलाधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों ने सड़क मार्ग के जरिये आईआईटी पहुंचाने का प्लान तैयार किये। एयरपोर्ट से आईआईटी तक करीब 22 किलोमीटर की दूरी प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से तय की। कानपुर में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्रधानमंत्री ने 22 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की। आईआईटी के दीक्षांत समारोह के बाद कानपुर मेट्रो का प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि निरालानगर मैदान भी पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही जाएंगे।(हि.स.)

Share it
Top