Home » संपादकीय » अफगानिस्तान में चुनाव कराए जाएं

अफगानिस्तान में चुनाव कराए जाएं

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Sep 2021 4:30 AM GMT

अफगानिस्तान में चुनाव कराए जाएं

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

तालिबान द्वारा अफगानिस्तान में सरकार गठन करने की कवायद के बीच ईंरान के राष्ट्रपति ने वहां जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है। ईंरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईंसी ने कहा है कि अफगानिस्तान में जल्द से जल्द चुनाव कराने चाहिए, ताकि वहां का भविष्य निर्धारित हो सके। उन्होंने उम्मीद जताईं कि अफगानिस्तान में फिर से अमन कायम होगा।

दूसरी ओर खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित करने वाले पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने पंजशीर में तालिबान के साथ चल रहे संघर्ष को लेकर संयुक्त राष्ट्र व वैश्विक नेताओं से मदद की गुहार की है। उन्होंने इन्हें लिखे अपने पत्र में कहा है कि अगर पंजशीर में जल्द वुछ नहीं किया गया तो वहां नरसंहार होगा। ईंरान के राष्ट्रपति रईंसी ने शनिवार को कहा कि अफगान लोगों को जल्द से जल्द अपनी सरकार बनाने के लिए वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वहां सरकार बननी चाहिए जो जनता के वोटों से चुनी जाए और जनता की हो।

Share it
Top