Home » संपादकीय » जब पाकिस्तान एक जनाजे के बोझ में दबा

जब पाकिस्तान एक जनाजे के बोझ में दबा

👤 Veer Arjun Desk 6 | Updated on:15 Jan 2018 6:55 PM GMT
Share Post

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भी एक निर्भया कांड हो गया है। सात साल की जैनब के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या से पूरे पाकिस्तान में आग लग गई है। जगह-जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। पंजाब प्रांत के कसूर में पिछले बृहस्पतिवार को सात साल की बच्ची अपने घर के ही पास ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान उसे अगवा कर लिया गया और उसके साथ दुष्कर्म किया गया। बच्ची का शव मंगलवार को कूड़े के ढेर में मिला। इसके बाद शहर में हिंसक प्रदर्शन हुए। मासूम को इंसाफ और दोषियों को सजा दिलाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक मुहिम शुरू की है। बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में एक टीवी न्यूज एंकर ने अनूठे तरीके से नाराजगी जताई। जगह-जगह हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच शमा न्यूज चैनल की एंकर किरन नाज ने लाइव शो में अपनी छोटी बच्ची को गोद में बिठाकर खबरें पढ़ीं। वह बताना चाहती थीं कि कोई भी अकेली बच्ची इस देश में महफूज नहीं है। उनका यह वीडियो दुनियाभर में वायरल हो गया और लोग उनके इस कदम की सराहना कर रहे हैं। मासूम की हत्या से दुखी नाज ने न्यूज बुलेटिन की शुरुआत करते हुए कहाöआज मैं टीवी होस्ट किरन नाज नहीं बल्कि एक मां की हैसियत से अपनी बच्ची के साथ आप सबके सामने बैठी हूं। वह कहती हैं कि जनाजा जितना छोटा होता है, वह उतना ही भारी होता है। आज एक ऐसा ही जनाजा कसूर की सड़कों पर पड़ा हुआ है और पूरा पाकिस्तान उसके बोझ के नीचे दबा हुआ है। मां-बाप अरब में बैठकर बेटी के लिए दुआ कर रहे थे और इधर कसूर में दरिन्दा उस बच्ची की जिन्दगी की डोर काट रहा था। इस बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली में भी उठा और पाक अखबार द नेशन की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी नेता खुर्शीद शाह ने घटनाओं को रोकने में नाकाम रहने पर पंजाब के गवर्नर की कड़ी आलोचना की। उधर लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख को आदेश दिया है कि सात साल की बच्ची की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या किए जाने के मामले में अपराधी को 36 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया जाए। डॉन अखबार के अनुसार शहर में पिछले साल से अब तक दो किलोमीटर के दायरे में इस तरह की 12 वारदातें हो चुकी हैं। 2015 में कसूर तब अंतर्राष्ट्रीय सुर्खियों में आया था, जब बच्चों से यौन अपराध में शामिल एक गिरोह पकड़ा गया था। इसने इलाके में कम से कम 280 बच्चों को अगवाकर यौन शोषण किया था।
-अनिल नरेन्द्र

Share it
Top