Home » संपादकीय » पांच राज्यों में 475 सीटों पर जोर-आजमाइश

पांच राज्यों में 475 सीटों पर जोर-आजमाइश

👤 Veer Arjun | Updated on:7 April 2021 4:30 AM GMT

पांच राज्यों में 475 सीटों पर जोर-आजमाइश

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

पांच राज्यों की 475 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर रविवार को थम गया। इन सीटों पर छह अप्रैल को मतदान हो हुआ। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी विधानसभा के लिए एक ही चरण में मंगलवार को चुनाव हुआ। इस दिन तीसरे चरण के तहत असम की 40 सीटों और बंगाल की 31 सीटों पर चुनाव हुआ। तमिलनाडु में 234, केरल में 140 और पुडुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ।

पश्चिम बंगाल में 31 सीटों पर तीसरे चरण में चुनाव हुआ। सभी बूथों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई। भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वप्न दासगुप्ता, तृणमूल मंत्री आशिमा पात्रा और भाकपा नेता कांति गांगुली उन 205 उम्मीदवारों में शामिल हैं, जिनके भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। इस चरण में ग्रामीण हावड़ा, दक्षिण 24 परगना में सुंदरबन क्षेत्र, डायमंड हार्बर और बसईपुर क्षेत्र और हुगली जिले के कुछ हिस्सों में मतदान हुआ। भाजपा के अभियान का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिन्होंने इन तीन जिलों में कई जनसभाएं कीं। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, कमल हासन और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन ने पूरा जोर लगा दिया। चुनाव से यह तय होगा कि राज्य में अन्नाद्रमुक लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करके सत्ता हासिल करने की हैट्रिक पूरी करेगी या द्रमुक एक दशक बाद सत्ता में लौटेगी। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक तीसरी बार सत्ता में बरकरार रहने की इच्छुक है।

वहीं द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने अपने प्रतिद्वंद्वियों की उम्मीदों को तोड़ने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। केरल में 27 लाख मतदाताओं ने छह अप्रैल को मतदान किया। विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शीर्ष नेताओं ने रोड शो और रैलियां कीं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोझिकोड जिले और तिरुवंतपुरम के नेयोम में रोड शो किया, तो मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कल्लूर के फमीदा में बड़ी रैली की। कांग्रेस नेता रमेश चेन्नीथला ने इडुल्की जिले में नेदुमकद में रोड शो किया। राज्य में वर्तमान में सीपीआई(एम) के नेतृत्व वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रांट (एलडीएफ) की सरकार है। पिछले चुनाव में एलडीएफ को 91 और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) को 47 सीटें मिली थीं। यहां बहुमत के लिए 71 सीटें चाहिए। असम में मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण की 40 सीटों के लिए मतदान हुआ, जिसके लिए 337 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें एनईडीए संयोजक और मंत्री हिम्मत बिस्वा शामिल हैं। तीसरे चरण में 12 जिलों में चुनाव होगा, जिसमें तीन बोडोलैंड टेरीटोरियल रीजन (बीटीआर) हैं। राज्य में एनडीए के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह प्रचार कर चुके हैं।

सत्ताधारी भाजपा 20 सीटों पर, एजीपी 12 और यूपीपीएल आठ सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस 23 और एसईयूडीएफ 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 31 सीटों पर मंगलवार को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस हमलावर है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय दत्त ने रविवार को आरोप लगाया कि अगर एनडीए पुडुचेरी में सत्ता में आया तो भाजपा की सभी जनविरोधी नीतियां केंद्रशासित प्रदेश में अपने आप लागू हो जाएंगी। कई लिहाज से मंगलवार का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण रहा। कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। देखें, कौन-कौन जीतता है और कौन-कौन हारता है।

Share it
Top