Home » संपादकीय » विराट बनाम सरफराज बनाम धोनी ः एडवांटेज इंडिया

विराट बनाम सरफराज बनाम धोनी ः एडवांटेज इंडिया

👤 admin6 | Updated on:17 Jun 2017 6:28 PM GMT

विराट बनाम सरफराज बनाम   धोनी ः एडवांटेज इंडिया

Share Post

वही हुआ जिसका पाकिस्तान को डर था। चैंपियन ट्राफी के पहले मैच में भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान को फाइनल में अब भारत से भिड़ना होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा की मेहरबानी और श्रीलंका द्वारा कैच टपकाए जाने की बदौलत जीत दर्ज करने वाला पाकिस्तान फाइनल में तो पहुंच गया लेकिन अब चैंपियन ट्राफी में पहली बार ऐसा होगा जब भारत और पाकिस्तान लीग मैच के अलावा फाइनल में भिड़ेंगे। भारत ने सातवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में चुनौती रखी है। दोनों टीमें हर हालत में फाइनल जीतना चाहेंगी। रविवार को हर शॉट, हर गेंद के साथ दर्शकों की धड़कने बढ़ेंगी। ऐसा सिर्फ भारत-पाकिस्तान के मैच में ही हो सकता है। पाकिस्तान को इतिहास रचने का मौका है। चैंपियन ट्राफी में यूं तो पाकिस्तान अपने दमखम के साथ कई बार सेमीफाइनल तक पहुंचा है। लेकिन यहां से आगे इसे कभी मौका नहीं मिला। पहली बार पाकिस्तान 2017 के इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा है। इसलिए अबकी बार पाकिस्तान के पास भी इतिहास रचने का मौका है। आंकड़ों की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है। इतिहास गवाह है कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों में भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच मुकाबले को लेकर रोचकता बनी हुई है और माना जा रहा है कि दबाव झेल जाने वाली टीम मैच पर कब्जा करने में सफल रहेगी यानि पिछले रिकार्ड को भूलकर उत्साह, संयम, धैर्य, दूरदर्शिता के साथ जो टीम मैदान में उतरेगी, उसे जीत का सेहरा पहनने से कोई नहीं रोक सकता। बांग्लादेश पर एजबोस्टन में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में नौ विकेट की दूसरी बड़ी जीत दर्ज कर विराट के रणबांकुरों ने पाक टीम को चेता दिया है कि खिताब पर कब्जा हमारा ही रहेगा। फाइनल द ओवल, लंदन में खेला जाएगा। विराट की ब्रिगेड जहां तीसरे और लगातार दूसरे खिताब के लिए जान लड़ा देगी वहीं पाकिस्तान की टीम को तलाश है पहले खिताब की। कभी दोस्त रहे भारत-पाक अब क्रिकेट के मैदान में दुश्मन हो गए हैं। हालत यह है कि उसके प्रशंसक और मीडिया भारत को दुश्मन की तरह मानने लगे हैं। पाक टीम के कप्तान सरफराज का मुकाबला न केवल विराट कोहली से होगा बल्कि महेंद्र सिंह धोनी से भी होगा। याद रहे कि भारत और बांग्लादेश के सेमीफाइनल मैच में 25 ओवर में दो विकेट गंवाकर 150 के करीब पहुंच चुका बांग्लादेश इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में जाता दिख रहा था। तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी ने क्रीज पर मजबूती से अपने पांव जमा लिए थे और भारत के रेग्यूलर बॉलर अब उनके सामने फीके दिखने लगे थे। इसके बाद टीम इंडिया ने केदार यादव के हाथ में बॉल देकर यहां मास्टर स्ट्रोक खेला। कप्तान विराट कोहली और जाधव इसका श्रेय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दे रहे हैं। मैच के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया की इस चाल के बारे में बताया तो उन्होंने सारा श्रेय धोनी को दिया। कोहली ने कहाöजब हमने केदार को बॉल दी थी तो हम विकेट की नहीं सोच रहे थे, हमारा मकसद मजबूत हो चुकी इस जोड़ी को थोड़ा परेशान करने का था। लेकिन जाधव ने इन दोनों बल्लेबाजों (तमीम और मुशफिकुर) के विकेट चटका कर पूरा खेल ही बदल दिया। इसका सारा श्रेय धोनी को जाता है क्योंकि इससे पहले मैंने एमएस धोनी से पूछा था। तब हमने सोचा था कि खेल के इस क्षण में यह अच्छा विकल्प हो सकता है। बाकी तो इतिहास है। पाकिस्तान को अपने पेस अटैक पर पूरा भरोसा है। पाक के तेज बॉलर बाल भी संतुलित कर रहे हैं। वहीं भारत की टीम वेल बैंलस्ड है। हमारे बल्लेबाज फार्म में हैं। टॉस इस लिहाज से महत्वपूर्ण होगा कि जो टीम जीतेगी वह पहले बॉलिंग करना चाहेगी। हालांकि लंदन में बारिश उतनी नहीं होती पर फिर भी इसका खतरा तो रहता है। वैस्ट ऑफ लक टीम इंडिया आप ही जीतेंगे।

Share it
Top