Home » संपादकीय » सुशांत की मौत असामान्य.. सच तो सामने आना चाहिए

सुशांत की मौत असामान्य.. सच तो सामने आना चाहिए

👤 Veer Arjun | Updated on:9 Aug 2020 7:33 AM GMT

सुशांत की मौत असामान्य.. सच तो सामने आना चाहिए

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत सिह राजपूत एक प्रातिभाशाली कलाकार थे और उनकी मौत असामान्य है। ऐसे में सच सामने आना जरूरी है। जस्टिस त्रषिकेश रॉय की एकल पीठ ने यह टिप्पणी रिया चव््रावता द्वारा बिहार में दर्ज मामले को मुंबईं ट्रांसफर करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाईं के दौरान कही। बुधवार को सुनवाईं के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया, बिहार सरकार की ओर से सुशांत की मौत की जांच सीबीआईं से कराने की मांग वेंद्र सरकार ने स्वीकार कर ली है।

पीठ ने रिया की याचिका पर बिहार पुलिस, महाराष्ट्र पुलिस व सुशांत के परिवार से तीन दिन में जवाब मांगा है। मुंबईं पुलिस को अब तक की जांच से भी अवगत कराने को कहा है। अब सुनवाईं अगले हफ्ते होगी। इस बीच वेंद्र सरकार ने बुधवार शाम सीबीआईं जांच की अधिसूचना जारी कर दी। बुनियादी सवाल—किस राज्य की पुलिस को है जांच का अधिकार—जस्टिस रॉय ने कहा, सुशांत मामले में इस बात की छानबीन करने की जरूरत है कि क्या मौत के पीछे कोईं अपराध तो नहीं है? इस हाईं-प्राोफाइल मामले को लेकर लोगों के अपने-अपने मत हैं, लेकिन हम कानून के मुताबिक चलेंगे।

अब तक शायद मुंबईं पुलिस ने अप्रावृतिक मौत का मामला दर्ज किया है, जबकि पटना में दर्ज एफआईंआर में कईं अन्य मुद्दे उठाए गए हैं। हमारे सामने बुनियादी मुद्दा यह है कि इस मामले की जांच का अधिकार किस राज्य की पुलिस को है? सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा पूछताछ न किए जाने की रिया की मांग पर अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है। सीबीआईं के हाथ में सुशांत सिह के व्यथा की यह आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने का जिम्मा आते ही मुंबईं पुलिस और राजनीतिक गलियारों के साथ नामचीन फिल्मी हस्तियों का ब्लड प्रोशर हाईं हो गया है। वैसे सीबीआईं को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि समय काफी बीत चुका है और सुबूतों के साथ छेड़छाड़ भी हो सकती है। सूत्रों के अनुसार सुशांत आत्महत्या के मामले की जांच का जिम्मा सीबीआईं के हाथ आने से मुंबईं पुलिस की नींद उड़ गईं है। इस मामले में अब तक छिपाए राज को उगलना होगा। सीबीआईं जानती है कि अब तक राज को राज रहने दो के कदम पर वहां की पुलिस चल रही है। लिहाजा इस मामले में एजेंसी डीआईंजी गगन दीप के नेतृत्व में गठित टीम जल्द से जल्द ही रिया के हर ठिकाने, उसके परिवार, निकटतम रिश्तेदार और उसके वंपनी सहित वुछ पुलिस वालों के यहां दबिश देकर सीबीआईं सुबूत के लिए इस घटना से जुड़े तार को एकत्रित करेगी।

सूत्रों के अनुसार सीबीआईं ने मन बना लिया है कि इस मामले में वुछ पुलिस वालों से पूछताछ करेगी और यह जानने का प्रायास करेगी। अब तक एफआईंआर दर्ज क्यों नहीं हुईं और बिना फोरेंसिक जांच के ऑन स्पॉट आत्महत्या वैसे कह दिया? सीबीआईं इनसे इस राज्य के पीछे छिपे राजदारों का नाम भी उगलवना चाहेगी। सीबीआईं पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर से भी पूछताछ करेगी। सूत्रों का कहना है कि एक फोरेंसिक टीम भी दिल्ली से जा सकती है। सूत्रों के अनुसार सीबीआईं वुछ फिल्मी दुनिया के नामदार लोगों को भी पूछताछ के लिए तलब करेगी ताकि सुशांत सिह राजपूत से संवाद और फिल्मों से जुड़े मामलों की तह तक जा सके। रिया के अलावा उनके परिवार वालों से इस राज के राजदारों के नामों के बारे में भी पूछताछ कर पता लगाएगी।

Share it
Top