Home » संपादकीय » छात्रा की मनचलों की वजह से सड़क हादसे में मौत

छात्रा की मनचलों की वजह से सड़क हादसे में मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:14 Aug 2020 4:32 AM GMT

छात्रा की मनचलों की वजह से सड़क हादसे में मौत

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

एक बेहद दुखद वाकया में एक बहुत होनहार, होशियार व युवा लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गईं। बेहद गरीब परिवार की सुदीक्षा को अमेरिका में 3.80 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली थी। 20 अगस्त को उसकी वापसी की फ्लाइट थी। युवती अमेरिका के बैब्सन कॉलेज में छात्रवृत्ति पर बीबीए कर रही थी। सुदीक्षा की सड़क हादसे में नहीं, बल्कि दो मनचलों के कारण मौत हो गईं।

सुदीक्षा के पिता जितेन्द्र भाटी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बुलेट सवार दो युवकों ने दो किलोमीटर तक उसका पीछा किया और छेड़खानी की। सोमवार को इन दोनों ने अपने चाचा के साथ बुलंदशहर-औरंगाबाद-गढ़ मुक्तेश्वर हाईं-वे पर जा रही सुदीक्षा के साथ बाइक मनचलों ने छोड़छाड़ शुरू कर दी। बुलेट सवार इन दो युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करके अचानक ब्रेक लगा दी।

छेड़खानी से बचने की कोशिश में सुदीक्षा बाइक से गिर गईं। मौके पर ही उसकी मौत हो गईं। वहीं सुदीक्षा के चाचा सुमित ने कहा—हादसे की सूचना देने के बावजूद पुलिस करीब आधे घंटे बाद पहुंची। दूसरी ओर एसपी सिटी अतुल वुमार श्रीवास्तव ने कहा—छात्रा नहीं छोटे भाईं जो नाबालिग है, के साथ बाइक पर चाचा के घर जा रही थी। घटना के वक्त परिजनों ने छेड़छाड़ जैसी कोईं बात नहीं बताईं थी। औरंगाबाद पुलिस ने पिता जितेन्द्र भाटी की तहरीर पर देर रात दो अज्ञात बुलेट सवारों पर केस दर्ज कर लिया। औरंगाबाद पुलिस सीओ लाइन राघवेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में सुबह ही दादरी पहुंच गईं थी।

सुदीक्षा के पिता जितेन्द्र भाटी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी भाईं सतेन्द्र और भतीजे निगम भाटी के साथ अपने चाचा के घर जा रही थी। इस दौरान औरंगाबाद थाना क्षेत्र के चरोटा मुस्तफाबाद के पास बुलेट बाइक दो सवार (जिसकी नम्बर प्लेट पर जाट लिखा हुआ था) ने जानबूझ कर बाइक ओवरटेक कर ब्रेक लगा दी। उनके भाईं सतेन्द्र बाइक चला रहे थे और अचानक ब्रेक लगने से उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। हादसे में बेटी के सिर पर गंभीर रूप से चोट आईं थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गईं। थाना प्राभारी सुभाष सिह ने बताया कि देर रात 9:30 बजे तहरीर मिली। दो अज्ञात बुलेट सवार लोगों के खिलाफ धारा 279, 304ए और एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतका सुदीक्षा के परिजन हादसे का कारण छेड़छाड़ बता रहे हैं तो वहीं पुलिस प्रारंभिक जांच में छेड़छाड़ की बात से इंकार कर रही है। अब एसआईंटी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाईं होगी। कारण वुछ भी रहा हो यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक होनहार, होशियार छात्रा जिसके सामने पूरा जीवन पड़ा हो उसकी इस तरह अकस्मात मौत हो जाए, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सुदीक्षा अमेरिका में चार साल का कोर्स करने गईं थी। उन्हें तीन करोड़ 80 लाख रुपए का स्कॉलरशिप मिली थी। उनके पिता चाय की दुकान करते हैं। अमेरिका से आकर सुदीक्षा भारत में कोईं बड़ा बिजनेस करना चाहती थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Share it
Top