Home » संपादकीय » राहुल से डरते हैं दिल्ली के शासक

राहुल से डरते हैं दिल्ली के शासक

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Jan 2021 10:11 AM GMT

राहुल से डरते हैं दिल्ली के शासक

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

शिवसेना ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली वेंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा होने के लिए राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली के शासक कांग्रोस नेता से डरते हैं। शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया कि यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। कहा गया कि दिल्ली के शासकों को राहुल गांधी से डर लगता है। अगर ऐसा नहीं होता तो अनावश्यक गांधी परिवार को बदनाम करने में सरकारी मुहिम नहीं चलाईं गईं होती। इसमें कहा गया कि योद्धा चाहे अकेले रहे, उससे तानाशाह को डर लगता है और अकेला योद्धा प्रामाणिक होगा तो यह डर सौ गुना बढ़ जाता है।

राहुल गांधी का डर सौ गुना वाला है। यह अच्छा है कि राहुल गांधी फिर से कांग्रोस अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। यह सबको स्वीकार करना चाहिए कि भाजपा के पास नरेंद्र मोदी का विकल्प नहीं है और कांग्रोस के पास राहुल गांधी का विकल्प नहीं है। राहुल गांधी कमजोर नेता हैं, का प्राचार किया गया लेकिन अब भी वह खड़े हैं और लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं। विपक्षी दल लोकप्रि‍य पक्षी की तरह राख से भी उठ खड़ा होगा। शिवसेना द्वारा राहुल गांधी की तारीफ से पहले संजय राउत ने कांग्रोस नेतृत्व वाले संप्राग का विस्तार किए जाने का आह्वान किया था। शिवसेना के सांसद राउत ने कहा था कि विपक्ष को वेंद्र के तानाशाह रवैये के खिलाफ एकजुट होना चाहिए और मोदी वाली सरकार के समक्ष एक मजबूत विकल्प मुहैया कराना चाहिए।

Share it
Top