Home » संपादकीय » पीएम, मंत्रियों को पहले टीका लगाने से बढ़ेगी विश्वसनीयता

पीएम, मंत्रियों को पहले टीका लगाने से बढ़ेगी विश्वसनीयता

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Jan 2021 9:57 AM GMT

पीएम, मंत्रियों को पहले टीका लगाने से बढ़ेगी विश्वसनीयता

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

कोरोना वैक्सीन को लेकर भी खींचतान शुरू हो चुकी है। वेंद्र सरकार द्वारा दिल्ली और पािम बंगाल में प्री वैक्सीनेशन पर रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अन्य राज्यों के लोगों का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि वेंद्र सरकार देश के सिर्प तीन करोड़ लोगों को ही वैक्सीनेशन की बात कर रही है। देश के 135 करोड़ में से सिर्प तीन करोड़ लोगों को वैक्सीन लगेगी तो शेष 132 करोड़ लोग कहां जाएंगे? वेंद्र सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इनसे पहले चर्चा के दौरान यह भी कहा कि प्राधानमंत्री और मंत्रियों को पहले टीका लगाने पर ही वैक्सीन की विश्वसनीयता और जनता में इस वैक्सीन के प्राति विश्वास बढ़ेगा। वेंद्रीय मंत्रिमंडल में सिर्प 70 मंत्री हैं। पहले पेज में वेंद्रीय मंत्रिमंडल को वैक्सीन लगाकर देश की जनता के सामने उदाहरण पेश करना चाहिए। विदेश में कईं प्राधानमंत्रियों, सरकार के मुखियाओं ने सबसे पहले टीका लगाकर उदाहरण पेश किया है। हालांकि पीएम के उस बयान पर भी सीएम ने सहमति जताईं जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को ही वैक्सीन लगाना चाहिए। पीएम मानते हैं कि पहले प्रांट लाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगे। अन्यथा इसके लिए नेताओं की कतार लग जाएगी।

अगर राज्य में हैं तो मुख्यमंत्री से लेकर पूरे मंत्रिमंडल टीका लगाएं। यह जनता की डिमांड है। पहले कोरोना की चपेट में आए लोगों को वैक्सीन लगाने की बात हो रही है। यह सभी बातें अपनी जगह सही हैं। इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने पेज थ्री में परीक्षण के बगैर उपयोग पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बिना परीक्षण के राज्य को वैक्सीन की सप्लाईं न की जाए। उन्होंने निर्धारित वैज्ञानिक मापदंडों को तोड़ते हुए परीक्षण से पहले वैक्सीनेशन की जल्दबाजी करने को उचित नहीं माना था।

Share it
Top