Home » संपादकीय » टीके से कन्नी काटते दिल्लीवासी

टीके से कन्नी काटते दिल्लीवासी

👤 Veer Arjun | Updated on:21 Jan 2021 7:45 AM GMT

टीके से कन्नी काटते दिल्लीवासी

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

कोरोना को मात देने के लिए शनिवार को हुए टीकाकरण में दिल्ली के स्वास्थ्यकर्मियों ने अंतिम समय में टीका लगाने से कन्नी काट ली। दिल्ली में पहले दिन सिर्प 50 प्रातिशत लोगों ने ही टीका लगवाया। यह जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने रविवार को कहा कि कोरोना संव््रामण टीकाकरण के लिए वुछ लोग आखिरी समय में नहीं पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसी को अनिवार्यं रूप से टीका लगवाने के लिए नहीं कह सकती।


जैन ने कहा कि दिल्ली में टीकाकरण वेंद्रों की संख्या 81 से बढ़ाकर जल्द ही 175 की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण के पहले दिन वुल 4319 स्वास्थ्य कर्मचारियों ने टीका लगवाया जो टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराने वाले कर्मचारियों का 53.3 प्रातिशत है। जैन ने कहा कि पूरे देश में इसी तरह की स्थिति रही और पहले दिन पंजीकरण कराने वालों में से केवल 50 प्रातिशत ने टीका लगवाया।


सरकार ने अब फैसला किया है कि टीकाकरण से पहले स्वास्थ्यकर्मियों के लिए काउंसलिग सेशन का आयोजन होगा। यह या तो उसी अस्पताल में होगा, जहां वह तैनात हैं या फिर फोन के जरिये काउंसलिग की जाएगी। यही नहीं, टीका लगने से एक दिन पहले उन्हें फोन कर सुनिाित किया जाएगा कि वह टीका लगवाने के लिए आ रहे हैं या नहीं? पहले दिन लक्ष्य से आधे लोग ही टीका लगवाने के लिए आने के कारण सरकार ने यह पैसला लिया है। बातचीत के जरिये जाना जाएगा कि उनके मन में टीके को लेकर क्या आशंका है और क्या सवाल हैं? उसे दूर करके उन्हें प्रोरित किया जाएगा।

Share it
Top