Home » संपादकीय » पीपीईं किट पहनकर 20 करोड़ की चोरी

पीपीईं किट पहनकर 20 करोड़ की चोरी

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Jan 2021 9:13 AM GMT

पीपीईं किट पहनकर 20 करोड़ की चोरी

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

दिल्ली के कालकाजी स्थित अंजलि ज्वैलरी शोरूम से 20 करोड़ रुपए के जेवरातों की चोरी हुईं थी। शोरूम के इलैक्ट्रिशियन शेख नूर रहमान (25) ने अकेले इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने 15 घंटे में आरोपी को करोल बाग इसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर सोने व हीरे से बने 25 किलो जेवरात बरामद करके दिखा दिए। राजधानी में इसे हाल ही के वर्षो की सबसे बड़ी चोरी बताईं जा रही है। आरोपी की यह पहली वारदात थी। उसने पीपीईं किट व दूसरे औजार आदि ऑनलाइन खरीदे थे। वारदात के बाद वह ज्वैलरी शोरूम के बाहर बैठे हथियारबंद पांच सिक्यूरिटी गार्ड के सामने निकला था।


संयुक्त पुलिस आयुक्त शुभाशीष चौधरी ने बताया कि आरोपी शेख नूर रहमान ने पूरी प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया। वारदात के लिए आरोपी ने पीपीईं किट पहनी और मास्क लगाया। शोरूम का कर्मचारी होने के कारण उसे पता था कि कीमती ज्वैलरी कहां रखी जाती है। शोरूम से वह केवल महंगी ज्वैलरी ही चुराकर ले गया था। संयुक्त पुलिस आयुक्त अरिजीत चव््रावता ने कालकाजी थानाध्यक्ष संदीप घईं को इसकी सूचना दी। एसआईं विनोद वुमार व इंस्पेक्टर संदीप घईं मौके पर पहुंचे। कईं थानाध्यक्षों को बुलाकर अलग-अलग टीमें बनाईं गईं। जांच में पता चला कि छत की प्लास्टिक शेड व खिड़की को काटकर आरोपी अंदर घुसा है। सीसीटीवी पुटेज, चोरी की तरीके व महंगी ज्वैलरी को चुराने से लगा कि वारदात ऐसे आदमी ने की है जिसे शोरूम की पूरी जानकारी थी। शोरूम के सभी कर्मचारी मौजूद थे।

केवल इलैक्ट्रिशियन शेख नूर रहमान छुट्टी लेकर पािम बंगाल अपने घर गया था। जबकि जांच में उसके मोबाइल की लोकेशन दिल्ली में दिख रही थी। पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने मंगलवार रात करीब 2:30 बजे उसे करोल बाग से गिरफ्तार कर लिया। वह चुराईं गईं ज्वैलरी को लेकर पािम बंगाल भागने की फिराक में था। आरोपी प्रोशर वाला कटर और अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस कर्मियों ने कटर पर लिखे नम्बर का पता किया। पूछताछ में उसके ऑनलाइन फ्लिपकार्ट से खरीदे जाने की जानकारी मिली। आरोपी ने अपने मोबाइल से ही कटर का ऑर्डर दिया था। इससे पुलिस का शक यकीन में बदल गया। आरोपी शेख नूर रहमान सिर्प 12वीं पास है पर उसे तकनीकी जानकारी अच्छी है। पेसबुक समेत अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपने अकाउंट बना रखे हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह साथ काम करने वाले कर्मचारियों को सबक सिखाना चाहता था। कर्मचारी उसकी बेइज्जती करते थे। बताया जा रहा है कि मालिक ने भी उसकी बेइज्जती की थी। इन सबको सबक सिखाने के लिए उसने यह वारदात की साजिश रच अकेले चोरी की। आरोपी नूर का कहना था कि उसने बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया। हाल ही की यह सबसे बड़ी चोरी को दिल्ली पुलिस ने 15 घंटे में सुलझा लिया और चोरी का सामान बरामद कर लिया।

Share it
Top