Home » संपादकीय » आईंएसआईं चीफ को लेकर इमरान और बाजवा में ठनी

आईंएसआईं चीफ को लेकर इमरान और बाजवा में ठनी

👤 Veer Arjun | Updated on:17 Oct 2021 6:17 AM GMT

आईंएसआईं चीफ को लेकर इमरान और बाजवा में ठनी

Share Post

-अनिल नरेन्द्र

अफगानिस्तान में तालिबान की जबरिया हुवूमत बनवाने में मदद करने वाले पाकिस्तान के इंटेलिजेंस आईंएसआईं के चीफ जनरल पैज हमीद को पद से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक पैज पिछले महीने आमा चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मंजूरी लिए बगैर काबुल गए, ऐसा दावा किया जा रहा है कि वहां उन्होंने तालिबान नेताओं के साथ सेरेना होटल में टी-पाटा की। सरकार बनाने में मदद की। पैज इमरान खान की पसंद के थे और अगले साल आमा चीफ बनने वाले थे।

बताया जाता है कि उनकी काबुल यात्रा से जनरल बाजवा और अमेरिकी काफी नाराज थे। माना जा रहा है कि जनरल नदीम अंजुम आईंएसआईं के नए चीफ होंगे। जनरल हमीद को हटाए जाने की खबरें लंबे वक्त से गर्दिश में रही थीं लेकिन आमा के दबदबे के चलते पाकिस्तान का मीडिया इन खबरों को दबा रहा था। हमीद को पेशावर कॉप्र्स कमांडर का चीफ बनाकर भेजा गया है। अब खबर आईं है कि पाकिस्तान के प्राधानमंत्री इमरान खान और आमा चीफ जनरल कमर बाजवा के बीच इन दिनों टकराव चल रहा है। इसकी जड़ है तालिबान जिससे मुलाकात की वजह से बाजवा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईंएसआईं के चीफ को बदल दिया है। दरअसल बाजवा ने पिछले हफ्ते आईंएसआईं चीफ जनरल पैज हमीद को हटाकर लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नियुक्त कर दिया था, लेकिन इमरान खान के ऑफिस से इसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। तभी से इमरान खान और बाजवा के बीच तल्खी की खबरें आ रही हैं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इमरान नहीं चाहते थे कि पैज हमीद को आईंएसआईं के पद से हटाया जाए, लेकिन बाजवा ने साफ कह दिया कि इमरान को सेना के मामलों में दखल देकर अपनी हद पार नहीं करनी चाहिए। अगर वह चाहें तो हमीद को 15 नवम्बर तक एक्सटेंशन दिया जा सकता है, लेकिन इसके बाद उन्हें पद पर नहीं रखा जा सकता। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी भी यह कह चुके हैं कि इस मुद्दे पर इमरान खान के रवैये की वजह से विवाद की स्थिति बनी और यही वजह है कि सरकार की तरफ से अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक हमीद आमा चीफ बाजवा से मंजूरी लिए बगैर ही काबुल पहुंच गए थे, इससे बाजवा बिफर गए थे।

Share it
Top