Home » संपादकीय » गाड़ि‍यां काट-काटकर जमा की 100 करोड़ की संपत्ति

गाड़ि‍यां काट-काटकर जमा की 100 करोड़ की संपत्ति

👤 Veer Arjun | Updated on:30 Dec 2021 5:27 AM GMT

गाड़ि‍यां काट-काटकर जमा की 100 करोड़ की संपत्ति

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

चोरी व लूट के वाहन काटकर 20 साल से सोतीगंज (मेरठ) के हाजी गल्ला ने अवूत संपत्ति अर्जित की। पंजाब में गल्ला की 100 करोड़ की संपत्ति चिन्हित कर ली है, जिसके दस्तावेज भी पुलिस ने जुटा लिए हैं। पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना हो गईं है। गल्ला की 15 करोड़ की संपत्ति जब्त पहले ही हो चुकी है, अब वैंट वाला गोदाम भी जब्त होगा। बताया जा रहा है कि सोतीगंज में चोरी की गाड़ि‍यां कटवाने का काम गल्ला ने ही शुरू कराया था। इसके बाद दिल्ली- एनसीआर में उसने अपना नेटवर्व पैलाया। चोरी की गाड़ी के इंजनों की सप्लाईं सबसे ज्यादा पंजाब में गल्ला करता था, जहां पर उसने यह संपत्ति अर्जित की।

अब गल्ला पांच साल से पंजाब में काम कर रहा था। पुलिस ने हाजी गल्ला और उसके बेटों के बैंक खातों की जांच की, जिसमें सिर्प तीन लाख रुपए होने की बात की गईं है। जबकि गल्ला के पास अवूत संपत्ति है। पुलिस दावा करती है कि गल्ला आयकर से बचने के लिए बैंक से लेनदेन नहीं करता था। वो पैसा अपने घर या फिर रिश्तेदारों के यहां रखता था। इसके चलते उसके पास कभी बैंक का नोटिस तक नहीं आया। वैंट के बंगला नंबर 235 पर गल्ला ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिसकी कीमत दस करोड़ बताईं जा रही है। रक्षा संपदा अधिकारी ने गल्ला और इसके बेटों पर मुकदमा दर्ज कराया है। हाजी गल्ला और उसके बेटों समेत 65 कबाड़ि‍यों पर गैंगस्टर के मुकदमें दर्ज हैं। 120 कबाड़ि‍यों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाईं हो चुकी है। बड़े कबाड़ि‍यों पर गैंगस्टर की कार्रवाईं होनी है।

Share it
Top