Home » संपादकीय » आम आदमी को राहत

आम आदमी को राहत

👤 Veer Arjun | Updated on:22 May 2022 5:00 AM GMT

आम आदमी को राहत

Share Post

केन्‍द्र सरकार ने अपनी आठवीं वर्षगांठ से चार दिन पहले ही महंगाईं को कम करने के लिए पेट्रोल पर आठ रुपए एक्साइज ड्यूटी और डीजल पर छह रुपए प्राति लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करके उपभोक्ताओं को पेट्रोल में कुल 9.50 रुपए और डीजल में 7.00 रुपए की राहत दी है।

केन्‍द्र ने एलपीजी की कीमतों में भी कमी की है। सरकार के इस प्रायास से जो राहत मिलेगी वह ज्यादा हो सकती है यदि राज्य सरकारें भी अपने वैट में कमी करें।

पिछले दिनों जब प्राधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ एक बैठक में कहा कि केन्‍द्र ने एक्साइज ड्यूटी में कमी करके उपभोक्ताओं को राहत दी किन्तु सभी राज्यों से अनुरोध के बाद भी वैट कम नहीं किया गया।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार जब केन्‍द्र सरकार ने एक्साइज कम करके राज्यों से वैट कम करने का अनुरोध किया था तो सिर्प ओडिशा और भाजपा शासित राज्यों ने ही वैट में कमी की थी। कांग्रोस शासित राज्यों—पश्चिम बंगाल एवं वुछ अन्य गैर-भाजपा शासित राज्यों में वैट नहीं हटा। बाद में जब मुख्यमंत्रियों की बैठक में प्राधानमंत्री ने इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की तो महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों ने नाराजगी व्यक्त की।

सवाल यह है कि आखिर जब जीएसटी सभी वस्तुओं पर लगती है तो क्यों न पेट्रोलियम उत्पादों पर भी लगे। सभी राज्यों को समान रूप से उपभोक्ताओं पर टैक्स थोपने का अधिकार हो। सभी राज्य अपने-अपने अनुसार वैट लगाते हैं, इससे पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें सभी राज्यों में अलग-अलग होती हैं। बहरहाल केन्‍द्र सरकार के इस एक्साइज कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

Share it
Top