Home » संपादकीय » क्रीम, तेल, पान मसाले के विज्ञापन में फंसे सितारे

क्रीम, तेल, पान मसाले के विज्ञापन में फंसे सितारे

👤 mukesh | Updated on:2 Aug 2022 4:55 AM GMT

क्रीम, तेल, पान मसाले के विज्ञापन में फंसे सितारे

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुआंधार खिलाड़ी महेंद्र सिह धोनी को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस आम्रपाली ग्रुप और धोनी के बीच लेन-देन को लेकर जारी किया गया। आम्रपाली ग्रुप का बायर्स को फ्लैट की पजेशन देने को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाईं हुईं। इसके बाद फ्लैट बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में अजा दी और कहा कि आम्रपाली ग्रुप के पास पंड कम है। ऐसे में उन्हें फ्लैट नहीं मिल पा रहे हैं। अगर इतना पैसा आम्रपाली ग्रुप महेंद्र सिह धोनी को दे देगा तो उनके फ्लैट मिलने मुश्किल हो जाएंगे।

दरअसल महेंद्र सिह धोनी को आम्रपाली ग्राुप से 150 करोड़ रुपए लेने हैं। इसी में फ्लैट बायर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका फाइल की थी कि अगर धोनी को इतना पैसा दे दिया गया तो फ्लैट नहीं बन पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने धोनी का पक्ष जानने के लिए उन्हें नोटिस भेजा है। पहले आम्रपाली ग्रुप और महेंद्र सिह धोनी के बीच लेन-देन का यह मामला हाईं कोर्ट में था। हाईं कोर्ट ने एक कमेटी का गठन किया था और मामला सुलझाने का काम दिया था। धोनी आम्रपाली ग्राुप के ब्रांड अंबेसडर थे और इसके लिए विज्ञापन किए थे। इस काम के वंपनी पर 150 करोड़ रुपए बकाया था।

हाल में वेंद्र सरकार ने हस्तियों और खिलािड़यों समेत विभिन्न उत्पादों का विज्ञापन करने वाले प्राचारकों के लिए नियम सख्त कर दिए हैं। नए उपभोक्ता संरक्षण कानून-2019 के तहत उनकी जवाबदेही तय हो गईं है। जुर्माने और सजा का भी प्रावधान है। दरअसल क्रीम, तेल और पान मसाले में कईं दिग्गज विवादों में पंसे। शाहरुख खान पर पेयरनेस व््रीम बनाने वाली वंपनी इमामी पेयर एंड हैंडसम पर दिल्ली के एक लड़के ने मुकदमा किया था। इसका विज्ञापन शाहरुख खान करते हैं। लड़के का कहना था कि शाहरुख का विज्ञापन देखकर अक्तूबर 2012 में यह व््रीम खरीदी थी लेकिन फायदा नहीं हुआ। वुछ वर्ष पहले मैगी में लेड की भारी मात्रा पाए जाने के कारण इसे देशभर में लंबे वक्त के लिए बैन लगा दिया गया था। इसके विज्ञापन करने पर माधुरी दीक्षित, अमिताभ बच्चन और प्रीति जिंटा भी पंसे थे। तीनों के खिलाफ पीआईंएल दाखिल की गईं थी। अभिनेता अक्षय वुमार ने हाल में विमल पान मसाले का विज्ञापन किया था लेकिन उनके प्राशंसकों को यह नागवार गुजरा और सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया।

अक्षय को माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मैंने तंबाखू का कभी प्राचार नहीं किया है, न करुंगा। टीवी पर देर रात संधि सुधा ज्वाइंट पेन रिलीफ ऑयल का प्राचार करने के आरोप में गोविंदा के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी हुआ था। हालांकि गोविंदा ने यह कहकर पल्ला झाड़ा था कि वह तो सिर्प अपना काम कर रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि यह तेल असल में किस चीज का है। ऐसी ही यामी गौतम पेयरनेस क्रीम के विज्ञापन में, अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा एक रीयल स्टेट वंपनी के विज्ञापन में, दक्षिण भारत के फिल्म सुपर स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट ने भ्रामक विज्ञापन में गलत जानकारी देने के आरोप में मामला दर्ज कराया था। अब जब से सरकार सख्त हुईं है यह सभी फिल्म सितारे अब भ्रामक विज्ञापन करने से बच रहे हैं।

Share it
Top