Home » संपादकीय » उन्नत हरियाणा : कुशल नेतृत्व व उनकी टीम

उन्नत हरियाणा : कुशल नेतृत्व व उनकी टीम

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Aug 2022 4:52 AM GMT

उन्नत हरियाणा : कुशल नेतृत्व व उनकी टीम

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

चाहे वह केंद्र की सरकार हो, राज्यों की सरकार हो या फिर कोईं भी संगठन हो, उसकी कामयाबी के लिए एक सशक्त नेतृत्व जोकि स्पष्ट निर्देश दे, प्राशासनिक अधिकारी जोकि सरकार की नीतियों को पूरी ईंमानदारी से जमीन पर उतारें अत्यंत आवश्यक है। अगर नीतियां सही हैं पर उनके क्रियान्वयन में कमी रह जाती है तो उसका लाभ उन लोगों तक नहीं पहुंचता, जिनको मिलना चाहिए। देश के सबसे सफल राज्यों में हरियाणा का नम्बर बहुत ऊंचा है।

प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकासात्मक कार्यो को हरियाणा प्रदेश में जिस बाखूबी व ईंमानदारी के साथ युद्ध स्तर पर लागू करके एक नईं मिसाल कायम की जा रही है। इसका मुख्य श्रेय जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को जाता है वहीं उनकी प्राशासनिक टीम जिसमें मुख्य सचिव संजीव कौशल (आईंएएस), मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्राधान सचिव सूचना जनसम्पर्व, भाषा विभाग हरियाणा चंडीगढ़ के महानिदेशक अमित अग्रावाल (आईंएएस) सहित भाजपा प्रादेश अध्यक्ष ओम प्राकाश धनखड़ को जाता है जिनके आपसी तालमेल से जहां हरियाणा में आजादी के अमृत महोत्सव को युद्ध स्तर पर प्राचारित कर इसकी धाक दुनिया के देशों में प्राखरित की गईं वहीं सूचना जनसम्पर्व एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रावाल ने निजी सूची लेकर प्रिंट मीडिया, इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में बेहतर कवरेज करवाईं। यह कम ही देखा गया है जब कोईं वरिष्ठ आईंएएस अधिकारी प्रादेश व देश की विकासात्मक एवं महत्वपूर्ण कवरेज करवाने के लिए खुद इतनी दिलचस्पी ले?

इसी श्रृंखला में हरियाणा के प्रात्येक व्यक्ति को सक्षम बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा अपने प्रायासों को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अंत्योदय उत्थान परिवार योजना तैयार की है। इस योजना के तहत समाज के प्रात्येक व्यक्ति की आय को एक लाख 80 हजार रुपए करने के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं। इसके लिए गांव, शहर के वार्डो में जाकर अंत्योदय मेलों का आयोजन कर त्रण आदि की सुविधाएं उपलब्ध करवाईं गईं हैं। मनोहर लाल खट्टर ने देश में सबसे पहले परिवार पहचान पत्र को जरूरी किया और इस परिवार पहचान पत्र के साथ ही सरकार की सभी योजनाओं को जोड़ने का काम किया गया है। इस योजना से अब लोगों को घर बैठे बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, त्रण जैसी सुविधाएं, पिछड़ा वर्ग के प्रामाण पत्र के साथ अनुसूचित जाति के प्रामाण पत्र घर बैठे ही बन रहे हैं।

सरकार ने किसानों के हित का ध्यान रखते हुए फसल बीमा योजना, मेरी फसल मेरा ब्यौरा प्राणाली को लागू किया है। किसानों को एमएसपी देकर जोखिम को कम करने का काम किया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व खेल मंत्री संदीप सिह के नेतृत्व में नईं खेल नीति को तैयार किया गया। इस खेल नीति से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मैडल जीतने वाले खिलाड़ि‍यों को करोड़ों रुपए की ईंनामी राशि के साथ सरकारी विभागों में खेल कोटे के तहत प्राथम श्रेणी की नौकरियां भी दी गईं हैं। इस खेल नीति से प्राभावित होकर हरियाणा के खिलािड़यों ने टोक्यो ओलंपिक और अभी हाल में कॉमनवेल्थ गेम्स में प्रादेश के खिलािड़यों ने 20 मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।

Share it
Top