Home » शिक्षा » इंटरव्यू के लिए कुछ ऐसे करे खुद को तैयार

इंटरव्यू के लिए कुछ ऐसे करे खुद को तैयार

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:15 Sep 2017 8:16 AM GMT

इंटरव्यू के लिए कुछ ऐसे करे खुद को तैयार

Share Post

शिक्षा : नौकरी के लिए हम बहुत-सी जगहों पर अप्लाई करते है। आप टेलेंटेड है, लेकिन फर भी इंटरव्यू में आप फ़ैल हो जाते है क्यों... क्योंकि कुछ चीज़े होती है जो टेलेंड के अलावा जरुरी होता है कहते हन एक होता है स्मार्ट वर्क और और एक होता है हर्ड वर्क। दोनों में आज सबसे ज्यादा स्मार्ट वर्क को ज्यादा महत्व दिया जाता है... तो आईये जानते है इंटरवयू के समय किन बातों को पॉइंट करना चाहिए...
बॉडी लैंग्वेज
आपको पता है इंटरव्यूअर का ध्यान सबसे पहले आपके हाव-भाव और चेहरे के एक्सप्रेशन पर ही होता है। इसलिए इधर-उधर न देखें और मुंह में कुछ चबाते हुए इंटरव्यू कक्ष में प्रवेश न करें। सीधे होकर बैठें और इंटरव्यू लेने वाले से आई-कॉन्टैक्ट बनाकर जवाब दें।
आत्मविश्वास
कभी-कभी प्रश्नों के जवाब आते हुए भी हम डर और घबराहट की वजह से बोल नहीं पाते या फिर गलत जवाब देकर चले आते हैं। ऐसे में धैर्य बनाए रखें और डरने की बजाय आत्मविश्वास से और बिना घबराहट के प्रश्नों के उत्तर दें।
टू-द-प्वाइंट
इंटरव्यूअर की बातों को ध्यान से सुनें। अगर प्रश्न आप ठीक से सुन नहीं पाते हैं या समझ नहीं पाते हैं तो माफी के साथ कृतज्ञता से इंटरव्यूअर को प्रश्न दोहराने के लिए कहें। कुछ भी बोलने के बजाय प्रश्नों के सटीक और टू-द-प्वाइंट जवाब देने की आदत डालें।
प्रैक्टिस
जिस भी जॉब के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हों उससे संबंधित प्रश्नों का नोट्स तैयार कर लें और उनके जवाब भी अच्छी तरह याद कर लें। आपको संबंधित विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। इंटरव्यू में सवाल पूछने के तरीके और जवाब देने का ढंग आप अपने परिचितों से पूछें या कहीं से पढ़कर पहले ही इसका अच्छी तरह अभ्यास कर लें।

Tags:    
Share it
Top