इंटरनेट पर लीक हुआ करोड़पति रैपर ड्रेक का प्राइवेट वीडियो
मुंबई। सोशल मीडिया पर अक्सर मनोरंजन जगत के सितारों के प्राइवेट वीडियो लीक होने के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे ही इन दिनों एक करोड़पति रैपर के वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. ये कथित लीक वीडियो फेमस कनाडाई रैपर और सिंगर ड्रेक का है, जिसमें ड्रेक की तरह दिखने वाला शख्स इंटीमेट एक्ट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो के चलते रैपर ड्रेक का नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है और रैपर के वीडियो पर लोग अजीबो-गरीब रिएक्शन दे रहे हैं. कई लोगों को जहां इस वायरल वीडियो को लेकर यकीन नहीं हो रहा है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स रैपर ड्रेक हैं तो वहीं कई इसके मजे ले रहे हैं.
हालांकि, इस मामले पर रैपर ड्रेक ने अब तक चुप्पी साध रखी है. वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स का चेहरा फोन से ढंका हुआ है, इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि ये ड्रेक ही हैं या उनकी तरह नजर आने वाला कोई और शख्स. दूसरी तरफ इस वीडियो के चलते बुधवार को ड्रेक का नाम लगातार ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. वीडियो में ड्रेक की तरह नजर आने वाला शख्स बेड पर नजर आ रहा है और खुद को छूते हुए अपना वीडियो बना रहा है.
इस वीडियो पर यूजर्स के मिले-जुले रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. किसी को ये वीडियो देखने के बाद हैरानी हो रही है तो किसी ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है. वहीं कुछ हैं कि इस वीडियो पर मजे ले रहे हैं और ड्रेक को लेकर मीम्स शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘ये ड्रेक की तरह दिखने वाला कोई और शख्स है.’ एक और ने लिखा- ‘वो ऐसा नहीं कर सकता. ये ड्रेक हो ही नहीं सकता.’
वहीं एक अन्य यूजर ने वीडियो पर रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘इसने तो सारा मूड खराब कर दिया.’ वहीं ड्रेक के साथ काम कर चुके Twitch streamer Adin Ross ने इस वीडियो को लेकर हैरानी जताई है. उन्होंने रैपर के साथ एक वॉइस मैमो एक्सचेंज किया ड्रेक की सफलता और प्रतिभा के बारे में बात करते हुए लीक हुए वीडियो को लेकर चिंता जताई है.
रॉस ने कहा- ‘हम सिर्फ s* देख रहे थे. ये बिलकुल पागलपन जैसा है. हे भगवान… आपके पास इतनी बेहतरीन आवाज है. इतना शानदार परफॉर्म करते हैं, आप बेहतरीन हैं, नंबर वन हैं.’ रॉस ने बताया कि ड्रेक ने उन्हें टेक्स्ट बैक करते हुए 8 इमोजी बनाए.