Home » मनोरंजन » फरहान यरवदा जेल में चाहते हैं लखनउ सेंट्रल फिल्म का प्रदर्शन

फरहान यरवदा जेल में चाहते हैं लखनउ सेंट्रल फिल्म का प्रदर्शन

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:16 Aug 2017 6:09 PM GMT

फरहान यरवदा जेल में चाहते हैं  लखनउ सेंट्रल फिल्म का प्रदर्शन

Share Post

मुंबई, (भाषा)। अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि अगर अधिकारियों से उन्हें अनुमति मिल जाए जो वह पुणे के यरवदा जेल के कैदियों को अपनी आगामी फिल्म लखनउढ सेंट्रल दिखाना पसंद करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है और यह लखनउढ सेंट्रल जेल के उन कैदियों की एक सच्ची कहानी पर आधारित है जो एक बैंड शुरू करते हैं।

फरहान ने इस फिल्म में उन कैदियों में से एक की भूमिका निभायी है। फरहान ने कल अपनी फिल्म की टीम के साथ यरवदा जेल में स्वतंत्रता दिवस मनाया और फिल्म का पहला गाना तीन कबूतर भी जारी किया।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी कोई योजना कैदियों को वह फिल्म दिखाने की है, उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लखनउढ सेंट्रल फिल्म दिखाना अच्छा लगेगा। उन्होंने कहा कि वे जेल अधिकारियों से बातचीत करेंगे और इसकी व्यवस्था का प्रयास करेंगे।
इस कार्यक्dरम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ाजेला भूषण कुमार उपाध्याय भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि वे निश्चित रूप से कैदियों के लिए फिल्म के प्रदर्शन की व्यवस्था करने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्dरम में जेल के करीब तीन हजार कैदी तथा कई पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
लखनउढ सेंट्रल फिल्म 15 सितंबर को प्रदश&ित होने वाली है।

Share it
Top