Home » मनोरंजन » हड़बड़ी में कर दिया नोटबंदी का समर्थन, माफ करें: कमल हासन

हड़बड़ी में कर दिया नोटबंदी का समर्थन, माफ करें: कमल हासन

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:18 Oct 2017 3:34 PM GMT

हड़बड़ी में कर दिया नोटबंदी का समर्थन, माफ करें: कमल हासन

Share Post

सुपरस्टार कमल हासन ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया था. अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इस कदम का समर्थन करने का फैसला उन्होंने हड़बड़ी में किया था.
तमिल मैगजीन विकटन में कमल हासन ने 'अ बिग अपॉलॉजी' शीर्षक से एक कॉलम लिखा है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मुझे लोगों से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि मैंने नोटबंदी का समर्थन किया था. शुरुआत में मुझे लगा था कि यह कदम काले धन पर नकेल कसने के लिए उठाया जा रहा है और लगा था कि इस दौरान लोगों को परेशानी होना जाहिर है."
उन्होंने लिखा कि अर्थशास्त्र की अच्छी समझ रखने वाले उनके कई दोस्तों ने उनके द्वारा नोटबंदी के समर्थन की आलोचना की थी. उन्होंने लिखा, "मैंने खुद को समझाया. मैंने खुद से कहा कि प्लान तो अच्छा है, हो सकता है इसके क्रियान्वयन में थोड़ी समस्या आ गई हो."
हासन ने कहा कि जब कई लोगों ने इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया तो उन्हें संदेह हुआ. उन्होंने लिखा, "एक अच्छे नेता की पहचान है कि वह अपनी गलती स्वीकार करे. गांधी ने अपनी गलती स्वीकार की थी तो आज के नेता भी अपनी गलती स्वीकार कर सकते हैं. अगर इस मामले में पीएम अपनी गलती स्वीकारते हैं तो मैं उन्हें सलाम करूंगा."
हासन उन सेलिब्रिटीज में से एक थे जिन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया था. पिछले साल नवंबर में उन्होंने ट्वीट किया था, "सलाम मिस्टर मोदी. इस कदम की सभी को सराहना करनी चाहिए. खासतौर पर टैक्स देने वालों को."
नोटबंदी पर कमल हासन का यू-टर्न ऐसे वक्त पर आया है जब वह राजनीति में शामिल होने की पूरी तैयारी कर चुके हैं. वह यह भी साफ कर चुके हैं कि वह भगवा रंग यानी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे.
उन्होंने बीफ पर भी केंद्र सरकार के स्टैंड की भी आलोचना की थी. हासन ने कहा था कि कोई भी राजनीतिक पार्टी उन्हें विश्वास को रिप्रेजेंट नहीं करती है इसलिये वह नई पार्टी लॉन्च करेंगे. उन्होंने कहा था कि तमिलनाडु की सभी पार्टियां भ्रष्ट हैं और उन्होंने तमिलनाडु को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की कसम खाई थी.
उन्होंने कहा था कि वह अपने 63वें जन्मदिन पर यानी 7 नवंबर को नई पार्टी की घोषणा करेंगे.

Share it
Top