Home » मनोरंजन » परिणाम की चिंता किये बगैर दुख, भय और अनिश्चितता से जूझता रहा : इरफान

परिणाम की चिंता किये बगैर दुख, भय और अनिश्चितता से जूझता रहा : इरफान

👤 Veer Arjun Desk | Updated on:19 Jun 2018 2:44 PM GMT

परिणाम की चिंता किये बगैर दुख, भय और अनिश्चितता से जूझता रहा : इरफान

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। न्यूरोइंडोक्राइन कैंसर से अपने संघर्ष के बारे में अभिनेता इरफान खान ने कहा है कि उन्होंने नतीजों की चिंता किये बगैर ब्रह्मांडीय शक्ति में भरोसा करते हुए दर्द, भय और अनिश्चितता के जरिये अपनी लड़ाई लड़ी। अभिनेता ने इस साल आ" मार्च को इस बीमारी से पीड]ित होने का सार्वजनिक तौर पर खुलासा किया था। वह लंदन में उपचार करा रहे थे। इरफान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से साझा किये गए अपने एक नोट को ट्विटर पर डाला है। इसमें उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि यह बीमारी दुर्लभ प्रकार की है। उपचार से संबंधित अनिश्चितता और कुछ मामलों के अध्ययन के बाद वह इलाज का सामना के लिए तैयार थे। इरफान ने कहा कि उस दौर में ऐसा महसूस हुआ कि वह तेज रफ्तार ट्रेन से यात्रा कर रहे हों और अचानक किसी ने यह संकेत देते हुए ट्रेन से उतरने को कहा कि वह गंतव्य तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने लिखा है, दुख के कारण मुझे यह महसूस हुआ है कि आप सागर की अप्रत्याशित लहरों के बीच कॉर्क की भांति तैर रहे हों और आप हरसंभव तरीके से उसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हों। ताज्जुब और भय के घालमेल में, अस्पताल का दौरा करते समय में अपने बेटे से काफी देर बात करता था।

Share it
Top