Home » मनोरंजन » 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर रिलीज, अगले सप्ताह आएगा ट्रेलर

'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर रिलीज, अगले सप्ताह आएगा ट्रेलर

👤 Veer Arjun | Updated on:11 Sep 2019 10:17 AM GMT

मेड इन चाइना का मोशन पोस्टर रिलीज, अगले सप्ताह आएगा ट्रेलर

Share Post

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर जारी हुआ है। इसके साथ ही निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज के बारे में भी घोषणा की है। फिल्म 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर अगले सप्ताह रिलीज होगा। राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर काफी मजेदार है। फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।

फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-'फिल्म 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव, मौनी रॉय, बोमन ईरानी, गजराज राव, सुमीत व्यास, अमायरा दस्तूर और परेश रावल नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर एक सप्ताह में रिलीज होगा। मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित फिल्म 'मेड इन चाइना' इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म को दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।'

वहीं निर्देशक मिखिल मुसले ने सोशल मीडिया पर फिल्म 'मेड इन चाइना' का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए ट्वीट किया-'इस दिवाली इंडिया का जुगाड़ होगा सुपरहिट! एक हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर आएगा।

मौनी रॉय और बोमन ईरानी ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म 'मेड इन चाइना' के मोशन पोस्टर को शेयर किया। 'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव गुजरात के एक संघर्षरत व्यापारी की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में मौनी रॉय उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। मौनी रॉय मुंबई की होती है और शादी करने के बाद अहमदाबाद आ जाती हैं। वह राजकुमार राव को चीन जाने के लिए मनाती है, ताकि वह व्यापार में तरक्की कर सकें। जिसके बाद राजकुमार राव चीन जाते हैं और उसके बाद उनके साथ क्या होता है। यही कहानी है। इस फिल्म की शूटिंग चीन, मुंबई और अहमदाबाद में हुई है। फिल्म 'मेड इन चाइना' का निर्देशन मिखिल मुसले कर रहे हैं। मिखिल मुसले को 2016 में बनी गुजराती फिल्म 'रॅाग साइड राजू' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

Share it
Top