Home » मनोरंजन » 'कबीर सिंह' के बाद फिर जमेगी भूषण-संदीप-मुराद की तिकड़ी

'कबीर सिंह' के बाद फिर जमेगी भूषण-संदीप-मुराद की तिकड़ी

👤 Veer Arjun | Updated on:10 Oct 2019 4:55 AM GMT

कबीर सिंह के बाद फिर जमेगी भूषण-संदीप-मुराद की तिकड़ी

Share Post

फिल्म 'कबीर सिंह' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा निर्माता भूषण कुमार और मुराद खेतानी के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म क्राइम ड्रामा पर आधारित होगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया-'फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' और 'कबीर सिंह' के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म एक क्राइम ड्रामा है। अभी फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है। भूषण कुमार और मुराद खेतानी फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' को प्रड्यूस किया था। जल्द ही कास्ट की घोषणा की जाएगी।

कबीर सिंह की सफलता के बाद टी-सीरीज के निर्माता भूषण कुमार, सिने 1 स्टूडियोज के मुराद खेतानी और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा अपनी अगली फिल्म क्राइम ड्रामा की तैयारी में जुट गए हैं। तीनों का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्माता भूषण कुमार का कहना है कि हम सभी के पास 'कबीर सिंह' पर काम करने का एक अच्छा समय था और मैं अगले फिल्म के लिए एक बार फिर मुराद और संदीप वांगा के साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। संदीप एक बेहद प्रतिभाशाली फिल्म निर्माता हैं और यह केवल एक प्रोजेक्ट नहीं है, जहां हम उनके साथ साझेदारी कर रहे हैं। पाइपलाइन में और भी कई फिल्में हैं, जो टी-सीरीज संदीप के साथ बना रही है और मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं। फिल्म 'कबीर सिंह' को दर्शकों ने काफी पसंद किया और फिल्म समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे।

'कबीर सिंह' अभी सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है। 'कबीर सिंह' अभी सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल है। फिल्म 'कबीर सिंह' ने 300 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' संदीप रेड्डी वांगा की पहली फिल्म थी। उसके बाद वांगा ने शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का निर्देशन किया है। यह फिल्म अर्जुन रेड्डी की रिमेक है। एजेंसी हिस

Share it
Top