Home » मनोरंजन » 14 दिसंबर को होगा 14 वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड

14 दिसंबर को होगा 14 वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड

👤 manish kumar | Updated on:14 Oct 2019 3:14 PM GMT

14 दिसंबर को होगा 14 वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड

Share Post

मुंबई । चौदहवां भोजपुरी फिल्म अवार्ड आगामी 14 दिसंबर को यहां आयोजित किया जायेगा। भोजपुरी फिल्म अवार्ड के लिये एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक की सभी फिल्मों का रजिस्ट्रेशन होगा। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि सात नवंबर सुनिाित की गयी है। भोजपुरी फिल्म अवार्ड में जहां फिल्मी सितारों की रंगीन महफिल होगी, वहीं दूसरी ओर भोजपुरी सिनेमा की उत्वृष्ट फिल्म और उनसे जुड़े कलाकारों को सम्मानित भी किया जायेगा। भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमेटी के अध्यक्ष विनोद वुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार भोजपुरी फिल्म अवार्ड पिछले बार से भी ज्यादा खास होगा। बीते साल इतनी अच्छी-अच्छी फिलमें आयी हैं कि हमें लग रहा है बेहद टफ कॉम्पटीशन होने वाला है। लेकिन अंतिम निर्णय तो अवार्ड के ज्यूरी को ही लेना होगा।

इस बार भोजपुरी फिल्म अवार्ड कौन जीतेगा ,ये तो अब ज्यूरी मेम्बर तय करेंगे लेकिन मैं इतना कह सकता हूँ कि अवार्ड और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेस से सजी 14 दिसंबर की शाम सबके लिए हर बार की तरह इस बार भी यादगार बन जाएगी। इस भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2019 में बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एक्टर, बेस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस, बेस्ट पॉपुलर एक्टर, बेस्ट सिगर मेल, बेस्ट सिगर फीमेल, बेस्ट कॉमेडी,बेस्ट कोरियोग्राफी, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट विल्लन, बेस्ट सपोटिग मेल, बेस्ट सपोटिग फीमेल,सोशल इश्यू, बेस्ट डेब्यू मेल, बेस्ट डेब्यू फीमेल, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट ऑडियोग्राफी, बेस्ट सीनप्ले, बेस्ट स्टोरी, बेस्ट एक्शन, बेस्ट एडिटिग और बेस्ट आर्ट डायरेक्टर की वैटगरी में अवार्ड दिये जायेंगे।

Share it
Top