Home » मनोरंजन » इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी के जीवन पर बनेगी फिल्म

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी के जीवन पर बनेगी फिल्म

👤 manish kumar | Updated on:15 Oct 2019 8:54 AM GMT

इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी के जीवन पर बनेगी फिल्म

Share Post

इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के जीवन पर फिल्म बनेगी। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया- 'यह आधिकारिक तौर पर है। एनआर नारायण मूर्ति (इंफोसिस के सह-संस्थापक) और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति के अविश्वसनीय जीवन पर आधारित फिल्म को अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित करेंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर अश्विनी अय्यर तिवारी, नितेश तिवारी और महावीर जैन हैं।'

निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने ट्वीट किया-'मेरा एक सपना है कि आखिरकार मैं नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की तरह जीवन जीना चाहूंगी। मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा। पंगा के बाद मैं मूर्ति बनाने के लिए आभारी हूं। यह फिल्म से अधिक है। यह जीवन है। इस प्रतिष्ठित कहानी के साथ मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद महावीर जी।'

अश्विनी अय्यर तिवारी दो फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' (2015), 'बरेली की बर्फी' (2017) को निर्देशित कर चुकी हैं। दंगल फेम नीतेश तिवारी की पत्नी अश्विनी मूल रूप से ऐड इंडस्ट्री से रही हैं। अश्विनी अय्यर तिवारी फिल्म 'पंगा' को डायरेक्ट कर रही हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा नीना गुप्ता और रिचा चड्ढा मुख्य भूमिका में होगी। अश्वनी को वर्ष 2017 में कॉमेडी रोमांटिक फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुकी हैं।

Share it
Top