Home » मनोरंजन » रेलवे की पहल, प्रचार ट्रेन से हुआ हाउसफुल 4 का प्रमोशन

रेलवे की पहल, प्रचार ट्रेन से हुआ हाउसफुल 4 का प्रमोशन

👤 manish kumar | Updated on:18 Oct 2019 10:23 AM GMT

रेलवे की पहल, प्रचार ट्रेन से हुआ हाउसफुल 4 का प्रमोशन

Share Post

नईं दिल्ली । ट्रेन के द्वारा कला, संस्कृति, सिनेमा, टेलीविजन, खेल-वूद इत्यादि को प्रोत्साहन देने के प्रयासों के मद्देनजर पश्चिम रेलवे और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यंटन निगम(आईंआरसीटीसी) ने फिल्म निर्माता साजिद नडियाडवाला तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं नडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट के साथ मिलकर उनकी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म-हाउसपुल 4 के प्रचार में सहयोग दिया है । हाउसपुल 4 की रचनात्मक कला के अनुवूल विनायल रैप किए गए 8 डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी 16 अक्तूबर को दोपहर 03.15 बजे मुम्बईं सेन्ट्रल से अपनी पहली यात्रा पर रवाना होकर 17.10.2019 को दोपहर 12.00 बजे नईं दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँची ।

हाउसपुल 4 के सितारे अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, वृति सेनन, पूजा हेगडे, वृति खरबंदा और चंकी पांडे बोरीवली स्टेशन से मीडिया के लोगों के साथ इस रेलगाड़ी में सवार होकर नईं दिल्ली पहुँचे । ये कलाकार इस प्रचार यात्रा से काफी उत्साहित थे । इन्होंने अपने-अपने ट्वीटर हैंडलों पर अपनी खुशी का इजहार किया । अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि हाउसफूल एक्सप्रेस यात्रा हाउसपुल मुस्वुराहटों वाली है।ठफॉक्स स्टार इंडिया ने भी इस रेलगाड़ी की पहली यात्रा का हिस्सा बनने पर प्रसन्नता व्यत्त की । बोरीवली स्टेशन पर पहुँची इस रेलगाड़ी में अपने पसंदीदा फिल्मी सितारों को देखने के लिए उनके प्रशंसकों की भीड़ उमड पड़ी । इस अवसर पर पािम रेलवे के रेल सुरक्षा बल और सिटी पुलिस द्वारा किए गए सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के दौरान मुम्बईं सेन्ट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री सुनील वुमार सहित अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी वहां उपस्थित थे । यह रेलगाड़ी नईं दिल्ली तक की अपनी यात्रा के दौरान सूरत और कोटा स्टेशनों पर रूकी ।

भाकर ने बताया कि रेलवे ने अनेक बडी फिल्म निर्माण कम्पनियों को उनकी आने वाली फिल्मों के लिए इन पूरे किराये वाली रेलगािड़यों के माध्यम से देश भर में अपने फिल्मों का प्रचार-प्रसार करने के लिए सम्पर्व किया है । इन फिल्म निर्माण कम्पनियों को यह स्वतंत्रता दी गयी है कि वे अपनी फिल्म की प्रचार आवश्यकताओं के मद्देऩजर नए आइडिया और यात्रा मार्गो के साथ आगे आयें ।

आईंआरसीटीसी इस तरह की फिल्मों की प्रचार आवश्यकताओं के मद्देऩजर देश में ऐसी प्रचार रेलगािड़यां चलाने के लिए अधिवृत है । इस तरह की रेलगािड़यां व्यापक पैमाने पर प्रचार का माध्यम साबित हो सकती हैं । इससे फिल्म निर्माण कम्पनियों और भारतीय रेलवे दोनों को ही लाभ होगा । अनेक बड़ी फिल्म निर्माण कम्पनियों ने अपनी फिल्मों के प्रचार के लिए इस दिशा में रूचि लेना शुरू कर दिया है ।

Share it
Top