Home » मनोरंजन » ममूटी की मलयालम फिल्म 'ममंगम' हिंदी में भी 12 दिसम्बर को रिलीज होगी

ममूटी की मलयालम फिल्म 'ममंगम' हिंदी में भी 12 दिसम्बर को रिलीज होगी

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Nov 2019 2:08 PM GMT

ममूटी की मलयालम फिल्म ममंगम हिंदी में भी 12 दिसम्बर को रिलीज होगी

Share Post

दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की पहचान उत्तर भारत में बहुत कम बनती है। रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी और प्रभास जैसे कुछ अभिनेता अपवाद रहे हैं। उनकी हिंदी में बनी फिल्मों को उत्तरभारतीय दर्शकों का प्यार मिला है। दक्षिण के सुपर स्टारों में ममूटी का नाम भी शुमार होता है। वे मलयाली सिनेमा में लीजेंड का दर्जा रखते हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म 'हल्ला बोल' में अतिथि भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्हें वह पहचान नहीं मिली जिसके वे हकदार हैं। खैर अब उन्हीं ममूटी की फिल्म 'ममंगम' अब 12 दिसम्बर को रिलीज होगी। 'ममंगम' मूलरूप से मलयालम में बनी है, लेकिन इसे तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज होगी।

एम.पद्मकुमार द्वारा निर्देशित इस ऐतिहासिक फिल्म के मुख्य कलाकार हैं तरुण अरोड़ा, उन्नी मुकुंदन, प्राची तेह्लन, अनु सितारा, कनिहा, इनिया, मोहन शर्मा, पार्वती टी., मेघनाथन, सुनील सुखदा, कविवूर पुनम्मा, सिद्दिक, सुधीर, अबु सलीम और नीलांबर आइशा। काव्या फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता हैं वेणु कुन्नपिल्ली, संगीत एम. जयचंद्रन का है और मनोज पिल्लै ने छायांकन किया है। 'ममांगम' की कथावस्तु 17वीं शताब्दी में भरतपुजा नदी किनारे मनाए जाने वाले ममांकम त्योहार पर आधारित है। यह त्योहार जमोरिन साम्राज्य के विरुद्ध छावेरुकल योद्धाओं की शौर्यगाथा की याद में मनाया जाता था। हिस

Share it
Top