Home » मनोरंजन » रियायती दरों पर फिल्में दिखाएगी बंगाल सरकार

रियायती दरों पर फिल्में दिखाएगी बंगाल सरकार

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Nov 2019 5:24 AM GMT

रियायती दरों पर फिल्में दिखाएगी बंगाल सरकार

Share Post

कोलकाता । कोलकाता में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान आम लोगों के लिए बेहतरीन फिल्मों को कम खर्च में दिखाने की पहल राज्य सरकार ने की है। सूचना और संस्कृति विभाग की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि मल्टीप्लेक्स की तरह ही फिल्में प्रदर्शित होंगी लेकिन कम कीमत पर लोग इसे देख सकेंगे। टॉलीगंज में राज्य सरकार के स्वामित्व वाले चलचित्र सतबरसा भवन ने 30 रुपये और 50 रुपये की सस्ती दरों पर शो शुरू किए गए हैं। इन फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में देखने के लिए 200 रुपये का टिकट लेना पड़ता है। हॉल में 157 लोगों के बैठने की क्षमता है। दोपहर दो बजे से तीन शो होंगे जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक हॉल एक प्रीव्यू थिएटर के रूप में काम करेगा, जहां फिल्मों के पूर्वावलोकन होंगे। तीन प्रारूपों में फिल्में यहां दिखाई जा सकती हैं - डीसीपी (डिजिटल सिनेमा पैकेज, वर्तमान लोकप्रिय प्रारूप), फिल्म और डीवीडी। 35 मिमी फिल्मों को प्रोजेक्ट करने के लिए एक प्रोजेक्टर स्थापित किया गया है।

कई पुरानी फिल्में जिन्हें डिजिटल नहीं किया गया है, उन्हें इसका उपयोग करके दिखाया जा सकता है और इसलिए, इस व्यवस्था से कई छात्रों और सिनेमा के विद्वानों को मदद मिलेगी। डीवीडी प्रारूप नए फिल्म निर्माताओं को फिल्म दिखाने में मदद करेगा क्योंकि डीसीपी प्रारूप में परिवर्तित करना महंगा है।

Share it
Top