Home » मनोरंजन » फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 18 साल पूरे, करण जौहर ने वीडियो शेयर किया

फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के 18 साल पूरे, करण जौहर ने वीडियो शेयर किया

👤 manish kumar | Updated on:15 Dec 2019 6:18 AM GMT

फिल्म कभी खुशी कभी गम के 18 साल पूरे, करण जौहर ने वीडियो शेयर किया

Share Post

करण जौहर की मेगास्टार फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की रिलीज के 17 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इनके अलावा इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी नजर आई थी। इस आइकोनिक फिल्म के 18 साल पूरे होने करण जौहर ने जश्न मनाया। करण जौहर ने 'कभी खुशी कभी गम' के 18 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज के साथ वीडियो शेयर किया है। करण जौहर ने ट्वीट किया-'इस कहानी को वापस देखने के लिए धन्य है और अभी भी प्यार को महसूस करे। यह हमेशा अपने माता-पिता से प्यार करने के बारे में है... और शानदार अभिनेता और टीम के साथ काम करने को मिला है! ️साथ ही करण ने हैशटैग #18इयरऑफके3जी लगाया।

वीडियो में अमिताभ को कहते हुए देखा जा सकता है कि 'ऐसा क्यों होता है कि एक बाप अपने बेटे से कह नहीं पाता की वह उससे कितना प्यार करता है, जबकि जया कहती है कि 'और मां? मां कहती रहती है, कहती रहती है ... बेटा सुने, ये ना सुने। इसके बाद वीडियो में फिल्म के कई सीन को देखा जा सकता है। इसमें बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक ऑनस्क्रीन कपल शाहरुख और काजोल का सुपरहिट रोमांटिक गाना 'सूरज हुआ मद्धम...हैं। वीडियो में 'यू आर माय सोनिया' पर ऋतिक रोशन और करीना का डांस भी दिख रहा है। करन जौहर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी भी करण जौहर ने ही लिखी थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी करीब 20 साल बाद देखी गई थी। इस फिल्म से पहले दोनों ने वर्ष 1981 में रिलीज हुई फिल्म 'सिलसिला' में नजर आये थे।

Share it
Top