Home » मनोरंजन » नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर किस तरह दिया जवाब जानिए...

नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर किस तरह दिया जवाब जानिए...

👤 manish kumar | Updated on:24 Jan 2020 5:37 AM GMT

नसीरुद्दीन शाह को अनुपम खेर किस तरह दिया जवाब जानिए...

Share Post

अनुपम ने नसीरुद्दीन शाह को जवाब देते हुए एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया. वीडियो में अनुपम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जनाब नसीरुद्दीन शाह साब को मेरा प्यारा भरा पैगाम. वो मुझसे बड़े हैं उम्र में भी और तजुर्बे में भी और मैं हमेशा से उनकी कला की इज्जत करता आया हूं और करता रहूंगा. पर कभी कभी कुछ चीजों का दो टूक जवाब देना बहुत जरुरी होता है और ये है मेरा जवाब…

वीडियो में अनुपम ने कहा जनाब नसीरुद्दीन साब मेरे बारे में आपका दिया गया इंटरव्यू देखा. आपने मेरी तारीफ में बहुत-सी बातें कहीं मैं क्लाउन हूं, मैं साइको फैन हूं, मुझे सीरियसली नहीं लेना चाहिए, ये मेरे खून में है वगैरह-वगैरह.

जनाब नसीरुदिन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।

आगे उन्होंने कहा कि इस तारीफ के लिए शुक्रिया. पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी सीरियसली नहीं लेता हूं. हालांकि मैंने आपकी बुराई कभी नहीं की. पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी इतनी कामयाबी मिलने के बाद भी फ्रस्‍टेशन में निकाली है.

अगर आप दिलीप कुमार साहब को, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो जरुर मैं एक अच्छी कंपनी में हूं और इन लोगों ने आपकी बातों को कभी सीरियसली नहीं लिया. क्योंकि ये आप नहीं बरसों से आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं उनकी वजह से क्‍या सही है, क्‍या गलत है आपको इसका अंतर ही पता नहीं चलता.

आगे अनुपम ने कहा मेरी बुराई कर के अगर आप एक-दो दिन सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं. भगवान आपको खुश रखे, आपका शुभ चिंतक अनुपम. और आप जानते हैं मेरे खून में क्‍या है.. मेरे खून में हिंदुस्‍तान है. इसको समझ जाइए.'

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम को सीरियसली ना लेने की बातें कही थी. दरअसल सीएए के विरोध प्रदर्शन पर लगातार ट्वीट करने वाले अनुपम खेर को नसीरुद्दीन ने उन्हें सीरियस न लेने की बात कही थी.

Share it
Top