Home » मनोरंजन » 'मलंग' के गाने दिखी आदित्य और दिशा पटानी की जबरदस्त कमेस्ट्री

'मलंग' के गाने दिखी आदित्य और दिशा पटानी की जबरदस्त कमेस्ट्री

👤 manish kumar | Updated on:24 Jan 2020 5:40 AM GMT

मलंग के गाने दिखी आदित्य और दिशा पटानी की जबरदस्त कमेस्ट्री

Share Post

आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी, अनिल कपूर और कुणाल खेमू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'मलंग' का नया गाना 'हमराह' गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की जबरस्त कमेस्ट्री देखी जा सकती है। इस गाने को सचेत टंडन ने गाया है, जबकि लिरिक्स कुणाल वर्मा के हैं। फिल्म के इस गाने का लिंक अभिनेता अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। अनिल कपूर ने ट्वीट किया-'लव + एडवेंचर= हमराह गाना आ गया!'

फिल्म के इस गाने में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी स्काई डाइविंग, सब विंग, वाटर काइटसर्फिंग, राइडिंग क्वाडबाइक्स आदि जैसे बहुत सारे एडवेंचर स्पोर्ट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म के इस गाने को अभिनेत्री दिशा पटानी ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।

फिल्म 'मलंग' की कहानी गोवा के एक ड्रग माफिया की कहानी पर आधारित हैं।फिल्म 'मलंग' में दिशा पटानी एक डांसर की भूमिका में होगी, जिसे आदित्य रॉय कपूर से प्यार हो जाता है। फिल्म में अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म 'मलंग' को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और जय शेवक्रमणी संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी हैं। 'मलंग' इसी साल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

निर्भया के दोषियों को बीच सड़क दी जानी चाहिए फांसी : कंगना रनौत

अपनी फिल्म 'पंगा' के प्रीमियर के मौके पर कंगना रनौत ने ना सिर्फ निर्भया के दोषियों को लेकर खुलकर अपनी राय रखी, बल्कि निर्भया की माँ को दोषियों को माफ कर देने की सलाह देने वाली वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी अपना गुस्सा निकाला।

कंगना ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि निर्भया के सभी दोषियों को बीच चौराहे पर फांसी पर लटकाना चाहिए, ताकि उन्हें पता चले कि रेप क्या होता है और इसकी सजा क्या होती है। कंगना यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने निर्भया की माँ को दोषियों की फांसी की सजा माफ कर देने की सलाह देने वाली वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह पर भी जमकर गुस्सा निकाला। उन्होंने कहा, "इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों की कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ चार दिन जेल में रखना चाहिए। कंगना ने आगे कहा कि ऐसे लोग कैसे समझेंगे कि इतने सालों से निर्भया का परिवार कितने कष्ट झेल रहा है और अदालतों के चक्कर लगा-लगा कर उनकी क्या हालत हो गई है।

उधर, कंगना के इस बयान पर निर्भया की मां ने आभार जताते हुए कहा, "मैं कंगना रनौत के बयान से सहमत हूं और उनका धन्यवाद करती हूं।" मैं किसी भी तरह से महान नहीं बनना चाहती हूँ, मैं सिर्फ एक माँ हूँ। सात साल पहले मेरी बेटी की जिस क्रूरता के साथ जान ली गई, उस पर मैं इंसाफ चाहती हूं।"

Share it
Top