Home » मनोरंजन » 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' 200 करोड़ के क्लब में शामिल

'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' 200 करोड़ के क्लब में शामिल

👤 manish kumar | Updated on:26 Jan 2020 10:20 AM GMT

तानाजी-द अनसंग वॉरियर 200 करोड़ के क्लब में शामिल

Share Post

अजय देवगन की 100 वीं फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' का जलवा बॉक्स ऑफिस पर लगातार बरकरार है. अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे के किरदार में हैं. फिल्म में काजोल उनकी पत्नी सावित्री मालुसरे के किरदार में और सैफ अली खान उदयभान राठौड़ की भूमिका में हैं.

'तानाजी-द अनसंग वॉरियर' इन दिनों सिनेमाघरों में है और ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. यही कारण है कि ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी।

तरण ने ट्वीट किया -'फिल्म ने 6 दिन में 100 करोड़, 8 दिन में 125 करोड़,10 दिन में 150 करोड़, 11 दिन में 175 करोड़ और 15 दिन में 200 करोड़ का कलेक्शन किया है।

फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद अजय देवगन ने भी ट्विटर पर दर्शकों का आभार जताते हुए ट्वीट किया- 'अपने प्यार और आशीर्वाद के साथ 'तानाजी द अनसंग वारियर' को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए धन्यवाद।

फिल्म के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर डायरेक्टर ओम राउत और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने भी दर्शकों का आभार जताया है. 10 जनवरी, 2020 को रिलीज हुई इस फिल्म में काजोल, अजय और सैफ के अलावा जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'तानाजी-द अनसंग वारियर' को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है।

Share it
Top