Home » मनोरंजन » फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'ग्रेट'

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया 'ग्रेट'

👤 manish kumar | Updated on:23 Feb 2020 6:29 AM GMT

फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया ग्रेट

Share Post

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। अब फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई है। क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फिल्म की सराहना की है। समलैंगिक रिश्तों पर बनी 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को हितेश केवले ने निर्देशित किया है। यह फिल्म भूषण कुमार और आनंद एल राय द्वारा निर्मित है। फिल्म के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प की प्रशंसा मानवाधिकार प्रचारक और एलजीबीटीक्यू कार्यकर्ता पिटर टैटशेल्स द्वारा सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट के बाद आया है। पिटर टैटशेल्स ने लिखा-'समलैंगिकता को वैध करने के बाद अब नई बॉलीवुड 'गे' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों पर अपना असर डालने को तैयार है, वाह। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ब्रिटिश एक्टिविस्ट पीटर टैचेल के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा-'ग्रेट'।

फिल्म ने पहले दिन 9.55 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का सीक्वल है। यह फिल्म समलैंगिक रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना, जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और गजराज राव ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म समलैंगिक प्रेमी युगल आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के इर्द गिर्द घूमती है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रम्प का स्वागत करेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प की यह पहली भारत यात्रा है।

फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' के लिए डोनाल्ड ट्रम्प की प्रशंसा ने हर किसी को चौंका दिया है। उनकी प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब वह 24 फरवरी को अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प के साथ भारत का दौरा करने के लिए तैयार हैं। भारत पहुंचने से पहले ट्रम्प भारतीयों से जुड़े ट्वीट लगातार कर रहे हैं। समलैंगिक पर आधारित रोमांटिक फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

Share it
Top