Home » मनोरंजन » अब सुशांत को न्‍याय दिलाने बॉलीवुड हस्तियों ने की भी सीबीआई जांच की मांग

अब सुशांत को न्‍याय दिलाने बॉलीवुड हस्तियों ने की भी सीबीआई जांच की मांग

👤 manish kumar | Updated on:15 Aug 2020 4:53 AM GMT

अब सुशांत को न्‍याय दिलाने बॉलीवुड हस्तियों ने की भी सीबीआई जांच की मांग

Share Post

मुंबई। युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड को दो महीने पूरे हो गए हैं और इस मामले में अभी तक जांच का कोई परिणाम सामने नहीं आया है। सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर में आवाज बुंलद हो रही है। सुशांत सिंह की बहन श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सुशांत सिंह राजपूत के लिए सीबीआई जांच की मांग की है। वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सितारे अब इस मुहिम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

श्वेता सिंह के बाद अभिनेत्री एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं अब सुशांत के प्रशंसकों के साथ कृति सेनन, अमिषा पटेल, वरुण धवन और परिणीति चोपड़ा सहित कई बॉलीवुड सितारे ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है।

अभिनेता वरुण धवन ने सुशांत सुसाइड मामले में अपनी राय रखी है और उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा-'सीबीआईफॉरएसएसआर।' वरुण धवन के इस पोस्ट के बाद उनका नाम ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है।

परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट किया-'सभी को सच्चाई की जरूरत है। जस्टिसफॉरएसएसआर।'

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा-'सीबीआईइंक्वायरीफॉरसुशांत।'

अभिनेत्री जरीन खान ने लिखा-'सुशांत के परिवार को सच्चाई जानने की जरूरत है, उनके प्रशंसकों और हर उस व्यक्ति को जो उससे प्यार करता है उसे सच्चाई जानने की जरूरत है। जरीन ने हैशटैग सीबीआईफॉरएसएसआर और सीबीआईफॉरसुशांत लगाया।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने प्लैट पर सुसाइड कर लिया था। मुंबई पुलिस इस मामले में 40 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। सुशांत के पिता केके सिंह ने पिछले महीने पटना में रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया था। सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। उस पर पिछले एक साल में बैंक से 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने का भी आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती तथा उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। इस केस को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में इसका विरोध किया है। रिया की अपील को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है। रिया की इसी अपील के बाद से सोशल मीडिया पर लगातार मामले की जांच सीबीआई को देने की मांग की जा रही है। सुशांत के फैंस और परिवार वाले निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं और सच जानना चाहते हैं।

Share it
Top