Home » मनोरंजन » पाकिस्तान में परेशान जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) ने छोड़ा देश

पाकिस्तान में परेशान जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) ने छोड़ा देश

👤 manish kumar | Updated on:19 Oct 2020 11:16 AM GMT

पाकिस्तान में परेशान जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) ने छोड़ा देश

Share Post

पाकिस्तानी टिकटॉक (TikTok) स्टार जन्नत मिर्जा ने पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया है। जन्नत मिर्जा (Jannat Mirza) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने देश छोड़ने की बात कही है। पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार जन्नत मिर्जा हाल ही में पाकिस्तान से जापान शिफ्ट हो गई हैं।

22 वर्षीय जन्नत के टिकटॉक पर 10 मिलियन फॉलोअर्स थे। वहीं इंस्टाग्राम पर जन्नत के 1 मिलियन फॉलोअर हैं।

जन्नत पहली पाकिस्तानी यूजर हैं जिनके टिकटॉक पर 10 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। जन्नत के जापान में शिफ्ट होने से फैन्स काफी परेशान हैं और वे चाहते हैं कि जन्नत जल्द पाकिस्तान आ जाएं। लेकिन जन्नत का कहना है कि पाकिस्तानी लोगों की मानसिकता खराब है इसलिए वह वापस नहीं आना चाहतीं।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने जब टिकटॉक पर बैन लगाया तब जन्नत जापान में थीं और अब वह वहीं रहना चाहती हैं। जनन्त यह बात तब बताई जब एक फैन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, आप पाकिस्तान कब आ रही हैं? मिर्जा ने जवाब दिया, मैं अब जापान शिफ्ट हो चुकी हूं।

फैन ने जब इसकी वजह पूछी तो जन्नत ने कहा, क्योंकि पाकिस्तान तो प्यारा देश है लेकिन वहां के लोगों की मानसिकता अच्छी नहीं है।

इससे पहले टिकटॉक बैन होने पर जन्नत ने कहा था, मैं भी चाहती हूं कि टिकटॉक बैन हो लेकिन इसे पर्मानेंट बेसिस पर बैन नहीं होना चाहिए। कई लोगों की रोजी-रोटी भी इस एप्लिकेशन से चलती है और इस एप के चलते कई नए टैलेंटेड लोगों के बारे में पता चलता है।

Share it
Top