Home » मनोरंजन » कंगना ने श्रीदेवी के बाद खुद को बताया कॉमेडी करने वाली अभिनेत्री

कंगना ने श्रीदेवी के बाद खुद को बताया कॉमेडी करने वाली अभिनेत्री

👤 manish kumar | Updated on:26 Feb 2021 9:00 AM GMT

कंगना ने श्रीदेवी के बाद खुद को बताया कॉमेडी करने वाली अभिनेत्री

Share Post

आज ही के दिन साल 2011 में रिलीज कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' ने आज अपनी रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं। 25 फरवरी, 2011 को रिलीज हुई इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आर माधवन लीड रोल में थे। फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में जिमी शेरगिल, दीपक डोबरियाल और स्वरा भास्कर भी थे। इस फिल्म में कंगना के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई। यह फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, वहीं इस फिल्म ने कंगना को बॉलीवुड में स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई। आज फिल्म के दस साल पूरे होने पर कंगना ने फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-'इस फ्रेंचाइजी के लिए आनंद एल राय और हमारे लेखक हिमांशु शर्मा का शुक्रिया। वे मेरे पास संघर्षरत मेकर्स के रूप में आये थे। मैंने सोचा था कि मैं इनका करियर बना सकती हूं, लेकिन उल्टा उन्होंने मेरा करियर बना दिया। कोई नहीं बता सकता कि कौन सी फ़िल्म चलेगी, कौन सी नहीं। सब नसीब है। ख़ुशी है कि मेरे नसीब में आप हैं। इसके साथ कंगना ने दिल की इमोजी बनायी।'

कंगना ने अपने इस ट्वीट के जरिये फिल्म के निर्देशक के प्रति जहां आभार व्यक्त किया, वहीं कंगना ने अपने अगले ट्वीट के जरिये खुद को श्रीदेवी के बाद कॉमेडी करने वाली पहली अभिनेत्री बताया है। कंगना ने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं इससे पहले तुनकमिज़ाज और विक्षिप्तों वाले किरदार निभा रही थी। इस फ़िल्म ने मेरे करियर की दिशा बदल ली। इसने मुझे मुख्यधारा में कॉमेडी के साथ एंट्री दिलवायी। क्वीन और दत्तो से मैंने अपनी कॉमिक टाइमिंग को मजबूत किया और लिजेंड्री श्रीदेवी जी के बाद कॉमेडी करने वाली इकलौती एक्ट्रेस बन गयी।'

कंगना अपने इस टीविट की वजह से एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।

Share it
Top