Home » मनोरंजन » शादी के 18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या ने लिया तलाक का फैसला

शादी के 18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या ने लिया तलाक का फैसला

👤 Veer Arjun | Updated on:19 Jan 2022 8:59 AM GMT

शादी के 18 साल बाद धनुष और ऐश्वर्या ने लिया तलाक का फैसला

Share Post

साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग हो रहे हैं। धनुष और ऐश्वर्या ने आपसी सहमति से 18 साल तक चले अपने शादीशुदा रिश्ते को खत्म करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी धनुष और ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर फैन्स से शेयर की है।

धनुष ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा-'18 साल तक हम एक दोस्त, कपल, पैरंट्स के तौर पर एक-दूसरे का भला चाहते रहे, यह जर्नी आगे बढ़ने की, समझने की, एडजस्ट करने की और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बनाए रखने की रही है।आज हम उस जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हो रहे हैं। ऐश्वर्या और हमने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला ले लिया है और हमारे बेहतर भविष्य के लिए हम खुद को वक्त देना और समझना चाहते हैं। प्लीज़, हमारे फैसले का सम्मान करें और हमें इससे डील करने के लिए जरुरी प्राइवेसी दें- धनुष।'

वहीं ऐश्वर्या ने भी ऐसा ही पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है। धनुष जहां साउथ और हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता हैं। वहीं ऐश्वर्या दिग्गज फिल्म अभिनेता रजनीकांत की बड़ी बेटी और फिल्म निर्देशिका व गायिका हैं। धनुष और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात साल 2003 में रिलीज हुई धनुष की फिल्म काढाल कोंडे के दौरान हुई। इस फिल्म की रिलीज के पहले शो में धनुष अपने परिवार के साथ सिनेमाघर पहुंचे थे तो वहीं सुपरस्टार रजनीकांत की दोनों बेटियां ऐश्वर्या और सौंदर्या भी मौजूद थीं। फिल्म खत्म होने के बाद थियेटर मालिक ने दोनों बेटियों की मुलाकात धनुष से करवाई थी। जहां इनके बीच बात केवल हैलो तक ही सीमित रही। लेकिन अगली ही सुबह ऐश्वर्या रजनीकांत ने धनुष को गुलदस्ता भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दी और टच में रहने को कहा। बस यहीं से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला शुरू हो गया। धनुष की बहन ऐश्वर्या की बहुत अच्छी दोस्त थी। वहीं धनुष और ऐश्वर्या की दोस्ती भी धीरे -धीरे बढ़ रही थी। ऐश्वर्या उम्र में धनुष से दो साल बड़ी थीं, लेकिन दोनों की बढ़ती नजदीकियां किसी से छिपी नहीं रही और लगभग दो साल बाद दोनों की अफेयर की खबरें मीडिया में आने लगी। रजनीकांत ये नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियों के बारे में इस तरह की खबरें मीडिया में आये इसलिए दोनों के परिवार वालों ने आपसी सहमति से दोनों की शादी तय कर दी और 8 नवंबर, 2004 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी पारंपरिक तमिल रीति-रिवाजों से हुई थी। दोनों की शादी में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी और यह शादी काफी चर्चा में भी रही थी। शादी के दो साल बाद ऐश्वर्या ने बेटे यात्रा राजा को जन्म दिया। इसके बाद साल 2010 में दोनों बेटे लिंगा राजा के माता -पिता बने। धनुष और ऐश्वर्या खुशहाल जिंदगी गुजार रहे थे, लेकिन शादी के 18 साल बाद अब दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया है। एजेंसी

Share it
Top