Home » मनोरंजन » 'लगान' के 21 साल पूरे, पूरी टीम के साथ जश्न के मूड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट

'लगान' के 21 साल पूरे, पूरी टीम के साथ जश्न के मूड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Jun 2022 10:57 AM GMT
Share Post

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म लगान को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं। फिल्म की सुपर सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए आमिर बुधवार शाम अपने घर मरीना में फिल्म की पूरी टीम के साथ जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

लगान अपने समय की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। भारत के इतिहास में मदर इंडिया के बाद लगान ही दूसरी एकमात्र ऐसी फिल्म बन गई, जिसे बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म सेगमेंट में ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म को रिलीज हुए 21 साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन फिल्म को आज भी लोग उसी चाव से देखते हैं। फिल्म की 21वीं सालगिरह का जश्न मनाने के लिए इसकी पूरी स्टार कास्ट आमिर खान के घर पर इकट्ठा हो रही है।

लगान एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे आशुतोष गोवारिकर द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है। पूरी फिल्म भारत में ब्रिटिश राज के अंतिम विक्टोरियन काल के दौरान, 1893 के दौरान मध्य भारत के एक गाँव के लोगों पर आधारित हैं, जो अंग्रेजों द्वारा वसूले जाने वाले लगान से बेहद परेशान हैं। गांव में सूखा पड़ने के कारण फसल नहीं होती, लेकिन अंग्रेज अपना लगान वसूलने के लिए गांव वालों पर जुल्म ढाते हैं। जिसके बाद गांव का ही एक युवक इस लगान को माफ करवाने की एवज में अंग्रेजों के खेल क्रिकेट में जीतने की शर्त लगाता है।

Share it
Top