Home » हरियाणा » प्रधानमंत्री ने विश्व में बढ़ाया देश का मान-सम्मानः कविता जैन

प्रधानमंत्री ने विश्व में बढ़ाया देश का मान-सम्मानः कविता जैन

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:3 Jun 2018 6:22 PM GMT

प्रधानमंत्री ने विश्व में बढ़ाया देश का मान-सम्मानः कविता जैन

Share Post

सोनीपत, (राजेश आहूजा)। आज देश में परिवर्तन की सकारात्मक लहर है, जिसके चलते पूरे विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है, जिन्होंने राजनीति में भी संस्कृति की बात की है। राष्ट्र हित में हर क्षेत्र में आये बदलावों को जनता ने भी खुले दिल से स्वीकार किया है। जनता ने देश की आजादी के कई दशकों पश्चात् केंद्र में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाई है और अब लगातार विभिन्न प्रदेशों में भाजपा को सत्ता सौंप रही है। यह कहना है शहरी स्थानीय निकाय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन का । मंत्री कविता जैन रविवार को शुभम गार्डन में आयोजित जनसभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधारा रखने वाले विपक्षी राजनीतिक दल अब महाशक्ति के रूप में उभरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भयभीत हो चुके हैं। यही कारण है कि ऐसे दल एकजुट होकर महाशक्ति मोदी को हराने के लिए प्रयासरत हैं। विपक्षी दलों को अपना कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सही नीयत के साथ देश को विकास पथ पर तीव्रता से आगे बढ़ाया जा रहा है। जबकि पहले भ्रष्टाचार की दलदल थी, जिसमें धंसकर देश विकास पथ पर पिछड़ रहा था। आज अधिकांश योजनाएं मजदूर, आम आदमी व पिछड़े वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि करीब चार वर्ष पूर्व भाजपा सरकार सत्ता में आई थी, तो भ्रष्टाचार चरम पर था। आज भ्रष्टाचार पर पूरी लगाम लगा रखी है। विश्व पटल पर देश की स्थिति का आकलन करें तो हालात अत्यधिक परिवर्तित नजर आते हैं। हिंदुस्तान अब एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभर रहा है। प्रधानमंत्री मोदी को देश के युवाओं की, माताओं-बहनों, मजदूरों की चिंता है। पहले भारत को एक गंदगी से सराबोर देश के रूप में जाना जाता था, किंतु मोदी जी ने स्वच्छ भारत के निर्माण की ओर सफल कदम बढ़ाये हैं। इसमें जनता ने पूरा साथ दिया है। उन्होंने मुद्रा बैंकिंग, स्टार्ट अप, कौशल विकास आदि योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उन्होंने कहा कि जब महापरिवर्तन होता है तो कुछ समय के लिए विपरीत प्रभाव देखने को मिलते हैं किंतु स्थाई तौर पर लंबे समय के लिए सुख मिलता है। नई पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखकर और अधिक जनहितकारी योजनाएं बनाई जाएंगी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सामाजिक सोच में भी बदलाव आया है। अब अभिभावकगण बेटियों को भी आगे बढ़ने के पूरे अवसर प्रदान कर रहे हैं, जिसके चलते बेटियां हर क्षेत्र में नाम कमा रही हैं। उन्होंने केजीपी, केएमपी एक्सप्रेस-वे का निर्माण, ट्रांसफर नीति, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, बीमा पॉलिसी आदि की चर्चा करते हुए कहा कि इनका सीधा लाभ आम जनमानस को मिला है।

कार्पाम की अध्यक्षता कर रहे सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को उस स्थिति में खड़ा कर दिया है जहां से वह पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकता है। अब हिंदुस्तान पुनः विश्व गुरू की उपाधि ग्रहण करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। देश की ताकत बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा व विकास के लिए जरूरी है कि नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में ही रहे। किंतु निजी स्वार्थों को साधने की खातिर अब सभी विपक्षी राजनीतिक दल हाथ मिला रहे हैं। सांसद ने कहा कि नोटबंदी से प्रभावित होने वाले दल अब हर प्रकार की राजनीति कर रहे हैं। दर्जनों दल एक मंच पर आ गए हैं, किंतु उनके पास प्रधानमंत्री बनाने के सवाल का कोई जवाब नहीं है। ऐसे दलों ने पहले भी देश को बर्बाद किया है। परिवारवाद की राजनीति करने वाले इन दलों को जनता ने भी नकार दिया है।

सांसद कौशिक ने कहा कि विपक्षी दल सवाल करते हैं कि चार वर्ष में केंद्र सरकार ने क्या किया है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब वे अपने संसदीय क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से दे सकते हैं। अकेले सोनीपत संसदीय क्षेत्र में ही केंद्र सरकार की ओर से 25 से 30 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। प्रदेश सरकार की विकास परियोजनाएं अलग रह गई हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में प्रतिदिन 4 किलोमीटर सड़क बनाई जाती थी जबकि अब 25 किलोमीटर सड़क रोजाना बनती है। उन्होंने कहा कि सोनीपत संसदीय क्षेत्र में सुपरहाईवे बनाया जाएगा, जिससे मात्र छह घंटे में ही कटड़ा (वैष्णो देवी) पहुंच जायेंगे। रेल कोच फैक्टरी की आधारशिला अति शीघ्र रखी जाएगी। विकास का रास्ता तैयार किया गया है, जिससे देश-प्रदेश में विकास के नये आयाम स्थापित किये जा रहे हैं।

कार्पाम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने कहा कि केंद्र सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल की तुलना पूर्व की कांग्रेस सरकार के दस वर्षों से करें तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चार वर्ष में किये गये विकास कार्य पूर्व सरकार के दस वर्ष पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शक्तिशाली देश चीन के खिलाफ आज अमरीका, जापान, जर्मनी के साथ हिंदुस्तान खड़ा है तो इसके सूत्रधार नरेंद्र मोदी ही हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता की दलाली करने वाले भाजपा सरकार के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है। व्यक्तिगत व पारिवारिक स्वार्थ से ऊपर उठकर प्रधानमंत्री मोदी देशहित व समाजहित में जुटे हुए हैं।

ज्प्दूद attaम्प् --- क्aन्ग्ta रग्ह

Share it
Top