Home » हरियाणा » एसडीएम जितेन्द गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक

एसडीएम जितेन्द गर्ग ने अधिकारियों की ली बैठक

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:34 PM GMT
Share Post

गुरूदत्त भारद्वाज

पुन्हाना। पुन्हाना अनाजमंडी में व्यापारियों द्वारा इलाके के किसानों का गेंहू ना खरीदकर राजस्थान व उत्तरपदेश के किसानों के गेंहू को सस्ते दामों पर खरीदकर उसे सरकार को बेचने की शिकायत पर सोमवार को उपमंडल अधिकारी जितेन्द गर्ग ने मार्पेट कमेटी , खाद्य एंव आपूर्ति विभाग व सरकारी खरीद एजेंसियो के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उनके द्वारा सरकारी नियम अनुसार खरीद करने के दिशा-निर्देश देने के साथ ही गडक्वबडी पाई जाने पर स?त कार्रवाई अमल में लाने की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही एसडीएम ने सोमवार को खरीद बंद रखने के साथ ही फिजीकल वेरीफिकेशन के भी आदेश दिए हैं।

एसडीएम जितेंद गर्ग ने मार्पेट कमेटी व खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्पा मामले विभाग व खरीद एजेंसी वेयरहाउस व एफसीआई के अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए कहा कि सरकारी खरीद में पूरी पारदर्शिता बरतें। बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सभी व्यापारियों से खरीद करें। गेंहू साफ-सुथरा लें। उतने ही गेंहू की खरीद करें, जितना व्यापारी के पास मौजूद हो। खरीद कार्य में किसी पकार की कोई लापरवाही न बरती जाए। फसल को मंडी में लेकर आने वाले किसानों को पेयजल, शौचालय व टीन शैड सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि तौल में किसी पकार की कोई गडबड ना होने के साथ ही बाहरी राज्यों के व्यापारियों का गेंहू ना खरीदा जाए। क्षेत्र के किसानों की फसल को पाथमिकता से खरीदा जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी आढक्वती ने बाहरी राज्यों के व्यापारियों का गेंहू बिना रिकार्ड के खरीदा तो ऐसे आडक्वती का लाईसेंस रद्द करने के साथ ही स?त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मार्पेट कमेटी सचिव मनीष रोहिला, एएफएसओ अशोक रोहिला, निरीक्षक कासिम खान, आकील अहमद, मोहित यादव व जीत राम सहित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

एसडीएम जितेन्द गर्ग का कहना है वि मंडी में चल रही सरकारी खरीद को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। खरीद को लेकर संबंधित विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। किसानों को हर संभव सुविधा दी जाए।

इसका भी पूरा ?याल रखा जा रहा है।

Share it
Top