Home » हरियाणा » छात्र को तेज रफ्तार बस से कुचलने वाला आरोपी बस ड्राईवर गिरफ्तार

छात्र को तेज रफ्तार बस से कुचलने वाला आरोपी बस ड्राईवर गिरफ्तार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:15 April 2019 2:34 PM GMT
Share Post

अमन सचदेवा

करनाल। अप्रैल को आई.टी.आई चौंक करनाल पर हरियाणा रोडवेज के अम्बाला डिपो के बस चालक द्वारा अपनी बस को तेज रफतार और लापरवाही से चलाते हुए, आई.टी.आई चौंक करनाल के पास आई.टी.आई करनाल में पढ़ने वाले एक छात्र निकित पुत्र राकेश कुमार पुत्र रामेष्वर दास वासी रिण्डल थाना कुन्जपुरा जिला करनाल को अपनी बस से कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन करनाल में मृतक के पिता राकेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा न0- 295/11.04.19 धारा 279,304-ए भा.द.स. के तहत दर्ज रजिस्टर किया गया। जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक करनाल श्री सुरेन्द्र सिंह भौरिया द्वारा जांच करने व आरोपी बस ड्राईवर को जल्द से जल्द गिरफतार करने की जिम्मेवारी प्रबंधक थाना सिविल लाईन निरीक्षक विजय कुमार को सौंपी, जिन्होंने सै0-09 चैंकी इन्चार्ज ए.एस.आई. श्यामसुंदर की अध्यक्षता में टीम का गठन कर मामले की जांच करते हुए आरोपी बस ड्राईवर की तलाश शुरू की। ए.एस.आई. श्यामसुंदर द्वारा जांच के दौरान सर्वप्रथम परिवहन विभाग को इसकी सुचना दी, जहां से बस चालक को निलंबीत कर दिया गया। आरोपी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा उसके जानकारों व रिष्तेदारों के यहां भी तलाश की गई लेकिन कहीं कोई सुराग न मिला।

फिर आज दिनांक 15.04.19 को सै0-09 चौंकी इन्चार्ज को गुप्त तरीके से सुचना प्राप्त हुई कि जिस हरियाणा रोडवेज बस चालक की पुलिस को तलाश है।

वह इस समय नए बस स्टैंण्ड के पास करनाल में मौजुद है। जो पुलिस टीम ने तुरंत योजनाबद्व तरीके से छापामारी करके मामले में आरोपी चालक लाल चंद पुत्र कुड़ाराम वासी गांव उगाला थाना बराड़ा जिला अंबाला को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस टीम के द्वारा आज आरोपी को बंद हवालात किया गया और कल दिनांक 16.04.19 को उसे माननीय अदालत के सामने पेश किया जाएगा।

Share it
Top