Home » हरियाणा » ओपन दिल्ली डेटलिफ्ट चैंपियनशिप में छाए बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब के खिलाड़ी

ओपन दिल्ली डेटलिफ्ट चैंपियनशिप में छाए बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब के खिलाड़ी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:16 April 2019 2:41 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। राजधानी दिल्ली में आयोजित हुई ओपन दिल्ली डेडलिफ्ट चैंपियनशिप में बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब के 9 खिलाड्यों ने 11 पदक हासिल किए हैं। विजेता खिलाड्यों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

हाल ही में दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र में पावर लिफ्टिंग इंडिया के तत्वाधान में ओपन दिल्ली डेडलिफ्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। दिल्ली पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में दिल्ली और आसपास के क्षेत्र के खिलाडdियों ने ऐसा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बहादुरगढ़ के जिमखाना क्लब के 9 खिलाड्यों ने 11 पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टीम के कोच अरुण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में महिलाओं की प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ी अनु राठी में दो स्वर्ण पदक हासिल किए। वही खिलाड़ी माधुरी राठी ने दो रजत पदकों पर अपना कब्जा जमाया। दोनों खिलाडdियों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्रतियोगिता के ऑल ओवर स्ट्रांग वूमेन के किताब से नवाजा गया। वहीं पुरुषों की प्रतिस्पर्धा में खिलाड़ी अंगद और बिट्टू ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किए और अलग अलग भार वर्ग में सबसे ज्यादा भार उठाने के लिए उन्हें ऑल ओवर स्ट्रांग मैन का खिताब दिया गया। वहीं प्रतियोगिता में खिलाड़ी निक्कू, ऋतिक, महेश, जितेन ने भी ने एक एक पदक अपने नाम किया। वही खिलाड़ी मोहन ने एक रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। सभी खिलाडdियों ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता और कोच अरुण कुमार को दिया है। अरुण ने बताया कि सभी विजेता खिलाड़ी इससे पहले भी स्टेट व नेशनल स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर बहादुरगढ़ का नाम रोशन कर चुके हैं। इन खिलाडdियों का अगला लक्ष्य 20 अप्रैल को दिल्ली स्टेट पावर लिफ्टिंग गेम्स में पदक हासिल करें क्षेत्र का नाम रोशन करना है।

इस अवसर पर पावरलिफ्टिंग इंडिया के उपाध्यक्ष पूर्ण सिंह कादियान, योगेश कुमार, जिमखाना क्लब के संचालक चंचल नांदल, वीरेंद्र, दीपक, विवेक ग्रेवाल, सूरज, दीपा यादव, वंदना राठी, सीमा राठी, योगेंद्र राठी, आशीष और मनोज नया गांव ने विजेता खिलाड्यों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया।

Share it
Top