Home » हरियाणा » बाल विकास स्कूल के दक्ष ने महाराष्ट्र में नेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड

बाल विकास स्कूल के दक्ष ने महाराष्ट्र में नेशनल ताइक्वांडो में जीता गोल्ड

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 April 2019 3:07 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरग़ क्षेत्र के सराय औरंगाबाद स्थित बाल विकास स्कूल सी. सै. स्कूल के 7वीं कक्षा के ताइक्वांडो खिलाड़ी छात्र दक्ष पुत्र मनोज ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद गरखेड़ा खेल परिसर में 15 से 18 अप्रैल तक आयोजित 12वीं नेशनल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2019-2020 में गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल, जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम देश भर में रोशन करने का काम किया है। स्कूल के कोच सुरेन कुमार ने बताया कि खेल स्टेडियम गरखेड़ा परिसर औरंगाबाद, महाराष्ट्र में हुई नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्कूल के होनहारखिलाड़ी दक्ष ने अंडर 29 किलो भार वर्ग की सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

बता दें कि बाल विकास स्कूल के अनेकों होनहार खिलाड़ी छात्र इससे पहले भी स्टेट व नेशनल स्तर पर हुई ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पदक जीतकर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है। महाराष्ट्र में गोल्ड मेडल जीतने पर पर स्कूल निदेशक प्रवीण छिल्लर, प्रबंधक रामनिवास छिल्लर, डा. सीमा छिल्लर, प्रधानाचार्य डॉ पूनम चौधरी ने फोन पर दक्ष पुत्र मनोज को गोल्ड मेडल जीतने की बधाई देते हुए कहा कि वह इसी तरह भविष्य में होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए पदक जीत कर स्कूल के साथ जिले व हरियाणा प्रदेश का नाम देश में रोशन करता रहे।

Share it
Top