Home » हरियाणा » श्याम बाबा के दरबार में बोले जयकारा होगा बेडा पार

श्याम बाबा के दरबार में बोले जयकारा होगा बेडा पार

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:17 April 2019 3:08 PM GMT
Share Post

राजकुमार कौशिक

थानेसर। समस्त श्यामप्रेमी परिवार कुरुक्षेत्र द्वारा ब्रह्मसरोवर के श्री द्रोपदी कूप श्याम मंदिर में मंगलवार सायं 69वां श्री श्याम ताली कीर्तन आयोजित किया गया। श्याम प्रेमी अजय गोयल व दिनेश गोयल ने बताया कि श्याम प्रेमी परिवार द्वारा खाटू श्याम जी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक मंगलवार को ताली कीर्तन किया जाता है। साथ ही महिला ताली कीर्तन भी करवाए जाते हैं और दो दिवसीय श्री खाटू धाम यात्रा प्रत्येक महीने के अंतिम शनिवार-रविवार को राजस्थान जाती है। जिन भक्तों को अपने निवास स्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान एंव संस्थानों में श्याम जी का संकीर्तन करवाना हो, वे संपर्प कर सकते हैं। ये संकीर्तन पूर्णतः निःशुल्क होंगे। ताली कीर्तन में गायक हर्ष गोयल, पवन शर्मा एवं नन्हीं बालिका परी तनेजा के साथ सभी श्याम प्रेमियों ने बारी-बारी से श्याम जी एवं हनुमान जी के भजन सुनाए। मेरे अंगने में बाबा का दरबार है जो जयकारा बोले उसका बेड़ा पार है, जिस घर में खाटू वाले की ज्योत जगती है वहां श्याम का पहरा लगता है और काली कमली वाला मेरा यार है... इत्यादि भजनों पर श्रद्धालुओं की तालियों एवं जयकारों से वातावरण गूंज उठा। श्याम दरबार में प्रसाद की सेवा राकेश सिंगला एवं अविनाश सिंगला परिवार की ओर से दी गई। खाटू श्याम जी की आरती में पंडित दुर्गादत्त शर्मा, रामप्रकाश शर्मा, भीम शर्मा, अमर पंडित, मित्रसेन गुप्ता, अरुण गोयल, योगेंद्र अग्रवाल, अनिल मित्तल, गौरव गुप्ता, सतीश शर्मा, पवन मेहता, साहिल गोयल, शिवम, पंकज सिंगला, मोहित तायल, हिमांशु मल्होत्रा, मोहित सहगल, रामकुमार वर्मा, हरीश गुप्ता, प्रणव गुप्ता, अजय परूथी, कविता गोयल, वंदना सिंगला, कुसुम राणा, सतपाल गुप्ता पिपली, आरती सचदेवा, वनिता तायल, कीर्ति तायल, पूनम मेहता, पुष्पा अनेजा, रीटा गोयल, लव्या मेहता, उमा मेहता, मीनू गोयल, स्वीटी मित्तल, सुषमा रानी और सुमन वर्मा सहित अन्य शामिल रहे।

Share it
Top