Home » हरियाणा » पुन्हाना में लाखों रुपए की सरसों चोरी

पुन्हाना में लाखों रुपए की सरसों चोरी

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 April 2019 2:40 PM GMT
Share Post

गुरूदत्त भारद्वाज

पुन्हाना। पुन्हाना आईटीआई में सरसों की सरकारी खरीद से लाखो रूपये की सरसों चोरी होने का मामला पकाश में आया है। हालांकी सरसों की खरीद कर रहे ठेकेदार ने एक चोर को रात में रंगे हाथ पकडक्वने की बात कही गई है। लेकिन चोरी की शिकायत पुन्हाना पुलिस में देर शाम तक नहीं दी गई। सरसों वास्तव में चोरी हुई है या फिर सरकारी एजेंसी के अधिकारी किसी गडबड झाले पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे है। इसका पता तो जांच के बाद ही चल पायेगा। पिछलें दिनों भी एक अधिकारी के निरिक्षण के दौरान सरसों की तुलाई में गडबडी पाई गई थी, जिसकी जांच मार्पेट कमेटी के सचिव मनीष कुमार को सौंपी गई थी लेकिन अभी तक उस पर ना तो कोई कार्यवाही हुई और ना ही मामले की जानकारी दी गई। आईटीआई से सरसों की चारी ऐसे वक्प में हुई है जब पूरे दिन व रात यहां किसानें की चहल पहल रहती है। पूरे दिन व रात सडक पर किसान ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर खडे रहते है। सडक पर जाम की स्थिती रहती है तथा वाहन रेंग रेंग कर चलते है। ऐसे में सरसों के सौ बैग चोरी होना किसी आश्चर्य घटना से कम नहीं है। गौरतलब है कि पुन्हाना में पशासन ने सरसों की खरीद पुन्हाना बीसरू रोड पर आईटीआई में कराई जा रही है। सरसो ंकी खरीद के बाद किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर सरसों पिछलें करीब एक 20 दिनों से लेकर आ रहे है। ट्रैक्टर-ट्राली सडक पर लगी होने के कारण सडक पर जाम की समस्या पिछलें कई दिनों से आम हो गई थी। सरसों की हुई बंपर पैदावार से आईटीआई में तिल रखने का स्थान भी नहीं था। पिछलें दिनों सरकारी एजेंसी के एक अधिकारी ने जब सेंटर का निरिक्षण किया तो सरसों की तुलाई में कुछ गडबड सामने आई जिसके बाद इसकी जांच मार्पेट कमेटी के सचिव मनीष कुमार को सौंप दी। लेकिन इस बारे में कोई जानकारी दी गई। ऐसे मे मार्पेट कमेटी पशासन व सरकारी खरीद एजेंसियों की लापरवाही सरेआम सामने आ रही है। सरसो चोरी का मामला किसी बडे गडबडझाले की ओर इशारा कर रहा है।

इसका खुलासा तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।

मार्पेट कमेटी के चेयरमेन व सचिव के अलग अलग सुरः-

मार्पिट कमेटी के सचिव व चेयरमेन के इस मामलें में अलग-अलग सुर हैं। जहां चेयरमेन उमेश आर्य सरसों की चारी की वारदात की पुष्टि कर रहे हैं और चोरों के खिलाफ कडक्वी कार्यवाही की वकालत कर रहे हैं। वहीं मार्पिट कमेटी सचिव मनीष कुमार घटना की जानकारी न होने की बात कह रहे हैं।

वहीं इस मामले में पुन्हाना चौकी इंचार्ज दलबीर सिंह ने बताया कि मामले की शिकायत अब तक उनके पास नहीं आई है।

Share it
Top