Home » हरियाणा » बेटी के जन्म पर पुंआ पूजन करवाने वाले परिवार को किया सम्मानित

बेटी के जन्म पर पुंआ पूजन करवाने वाले परिवार को किया सम्मानित

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:24 April 2019 3:11 PM GMT
Share Post

राकेश पंवार

बहादुरगढ़। लाईनपार क्षेत्र के वार्ड नम्बर 1 विकास नगर में कन्या के जन्म पर धूमधाम से पुंआ पूजन किया गया। मधु पत्नी गुलाब सिंह ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म पर नवजात कन्या निकिता दहिया की दादी गंगावती ने अपनी पोती के जन्म पर धूमधाम से पुंआ पूजन कार्पाम का आयोजन कराया। पुंआ पूजन कार्पाम मे मेरी बेटी मेरा गौरव अभियान के जिला सचिव एवं पार्षद संदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर परिजनों को पुंआ पूजन करवाने पर संस्था की तरफ से बधाई दी। पार्षद संदीप पुमार ने पुंआ पूजन करने पर परिवार को सम्मानित किया।

नवजात बेटी निकिता दहिया को आशीर्वाद देते हुए पार्षद संदीप कुमार ने कहा कि कन्या साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है। आज के युग में बेटा व बेटी में कोई फर्प या भेदभाव करना गलत है। बल्कि आज के समय में हर क्षेत्र में आगे रहकर बेटियां अपने कार्य कुशलता के माध्यम से सबको प्रेरणा देने का काम कर रही है। संदीप कुमार ने कहा कि आज विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा व खेलों में सराहनीय कार्य करके बेटियां देश का नाम विश्व में रोशन कर रही है।

मेरी बेटी मेरा गौरव अभियान के सचिव संदीप कुमार ने परिवार को बधाई देते हुए कहा कि कन्या के जन्म पर पुंआ पूजन करके उन्होंने समाज को एक मिसाल दी हैं कि लड़के व लड़की में कोई फर्प नहीं होता। संदीप ने कहा कि अगर कन्याओं को पूरा मौका व उचित मागदर्शन मिले तो वे किसी भी शिखर को न सिर्प छू सकती है बल्कि औरों के लिए भी मिसाल बन सकती है। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्पर पूनम, सरोज, मीनाक्षी, एएनएम कविता, जितेंद्र दहिया, अंजू, मनीषा, सुनीता, बिमला, संतोष, गुड्डी, केला देवी, रोशनी, आशा, कविता, अनिल भारतीय, करनेल सिंह, सुंदर जांग?ा, धीरज, महताब वर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Share it
Top