Home » हरियाणा » शहर को साफ रखने की अपील की

शहर को साफ रखने की अपील की

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:26 April 2019 3:05 PM GMT
Share Post

वीरेन्द्र सुधाकर

पानीपत। उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पावार को शहर की विभिन्न रिहायशी कल्याण संस्थाओं(आरडब्ल्यूए), धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक कर अपील की कि शहर को साफ सुथरा एवं क्लीन सिटी बनाने के लिए हम सबको एक जुट होकर पहल करनी होगी क्योंकि कोई भी कानून और नियम तभी सफल होता है जब उसमें आम नागरिकों की दिलचस्पी ज्यादा से ज्यादा हो।

उन्होंने कहा कि कोई भी काम तभी सफल होता है जब उसकी सही जानकारी लोगों के पास होती है। आमजन को सुखे और गीले कचरे के बारे में अभी तक अधुरा ज्ञान है। इस जानकारी को केवल रिहायशी इलाकों में बसने वाले और उनका प्रतिनिधित्व करने वाले ही लोगों के साथ सांझा कर सकते है तभी इस जज्बे को धरातल पर आत्मसात किया जा सकता है।

सुमेधा कटारिया ने कहा कि एनजीटी की ओर से हम सभी को जो सुनहरा मौका मिला है, हमें उसका भरपूर फायदा उठाना चाहिए। एनजीटी को 30 सितम्बर तक स्टेटस रिपोर्ट दी जाएगी लेकिन हम उसे 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक लक्ष्य मानकर चलेंगे। पूरे शहर की करीब साढ़े 7 लाख की आबादी भी 15 लाख हाथ इस कार्य के लिए जुटेंगे तभी आपस की क्नैक्टीविटी शहर को साफ-सुथरा रख पाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और नगर निगम के सभी अधिकारी एक्टिव मोड पर कार्य करेंगे। सभी एसोसिएशन के प्रतिनिधि व्यक्तिगत रूचि लेकर अपने वार्ड या सैक्टर में यह पता करें कि किस घर में कितना सुखा और कितना गीला कचरा निकलता है। कचरा इक्ठा करने वाली गाड़ी हर रोज कचरा लेने आती है या नही। सफाई के बाद यथास्थिति बनाए रखना भी चुनौती है। इस पर भी अपनी कॉलोनियों में विस्तृत तौर पर चर्चा करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में 75 प्रतिशत कूड़ा उठाया जा रहा है जिसे 100 प्रतिशत ले जाना है। हर घर से कूड़े की क्लैक्शन हो इस पर पूरा काम किया जाएगा। उपायुक्त ने निगमायुक्त वीना हुडा से कहा कि शहर की 6 ऐसे मुख्य स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे भी लगाए जाएं जहां लोग खुले में कचरा डाल रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सके। इसमें सख्ती के साथ कार्य किया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि वार्डो में निगरानी कमेटियां भी बनाई जाए। शीघ्र ही इस कार्य को लेकर पार्षदों, कर्मचारियों व अन्य संगठनों की भी बैठक ली जाएगी।

उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि एनजीटी की ओर से बनाई गई कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टीस प्रीतमपाल भी जिला का दौरा करेंगे। उनके साथ भी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि खाली प्लाटों में गंदगी के ढेर समाप्त करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाए और साथ ही साथ उन लोगों को भी नोटिस दिए जाए जिन्होंने अपने प्लाट बेसुध हालत में खाली छोड़ रखे हैं। निगमायुक्त वीना हुडा ने कहा कि 15 अगस्त को मेरा मौहल्ला-निर्मल मौहल्ला, मेरी कॉलोनी-निर्मल कॉलोनी, मेरा सैक्टर-निर्मल सैक्टर समझकर काम करें।

निगम के कर्मचारियों का सहयोग करें। बैठक में सीटीएम शशि वसुन्धरा, जिला परिषद की सीईओ सुमन भाखड़ के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Share it
Top