Home » हरियाणा » उद्योग व व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ ः कलराज

उद्योग व व्यापार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ ः कलराज

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:30 April 2019 2:41 PM GMT
Share Post

वीरेन्द्र सुधाकर

पानीपत। व्यापार व उद्योग देश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ हैं, भाजपा सरकार में उद्योग लगाने के लिए सकारात्मक माहौल मिला है। नियमों को सरल किया गया है। इंस्पेक्टर राज से मुक्ति दिलाई है। ये शब्द हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने सेक्टर 11 स्थित नवकार बेंकट में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे।

मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में उद्योग का व्यापारिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण आसान किया है। अब नई इकाई लगाने के लिए किसी व्यापारी को कई-कई दिनों तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते, दस मिनट में पंजीकरण किया जा सकता है। लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम इकाई के लिए लोन प्रािढया आसान हुई है। दो करोड़ तक की राशि का लोन 59 मिनट में उपलब्ध करवाया जा रहा है। कलराज ने कहा कि पहले तीन माह तक किश्त जमा न करने पर व्यापारी को नियमों के अनुसार कार्रवाई का सामना करना पड़ता था लेकिन अब व्यापारी बैंक को सूचना देकर अपनी सुविधा अनुसार किश्त ऋण की किश्त जमा कर सकता हैं।

उन्होंने व्यापारियों से देश को विकसित राष्ट्र बनाने और विकास को गति को जारी रखने के लिए मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। प्रदेश के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने वर्ष 2015 में उद्योग नीति बनाकर व्यापार को आसान बनाया है। आज हरियाणा उत्तर भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानि व्यापार करने की सरलता के पैमाने पर सबसे पहले पायदान और पूरे भारत में तीसरे पायदान पर है जो पहले ग्यारहवें स्थान पर था। जिला अध्यक्ष प्रमोद विज ने कहा कि प्रभारी कलराज मिश्र लघु उद्योग मंत्री भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल में उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनका समाधान किया। पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने व्यापारियों से अपील की कि देश हित में मोदी जी के प्रतिनिधि संजय भाटिया को अपना वोट देकर देश की तरक्की में अपना योगदान जारी रखें। पानीपत शहर विधायक रोहिता रेवड़ी ने आए हुए अतिथियों और व्यापारियों का धन्यवाद किया और कहा कि हमारी सरकार हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ी रही है और भविष्य में भी व्यापारियों के हित में काम करते रहेंगे। डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा ने कहा कि हम जितनी बार भी भाजपा सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री से मिले, हमारी हर बात गौर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एक्सपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान ललित गोयल, हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पानीपत चैप्टर के अध्यक्ष विनोद खंडेलवाल, मोहन लाल गुप्ता, सुरेश गुप्ता, दिनेश मित्तल, अमरजीत सिंह कोहली, डायर्स एसोसिएशन के प्रधान भीम राणा, गजेंद्र सलूजा, सुरेंद्र रेवड़ी, ईश कुमार राणा, प्रदीप उपाध्याय उपस्थित थे।

Share it
Top